मारुति की कारें खूब बिकीं, दूर हुई मंदी
नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में वाहन बिक्री ने फिर से रफ्तार पकड़ी। कई महीनों से वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही थी। मारुति सुजुकी की पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 4.5 फीसदी का बिक्री में इजाफा हुआ, पिछले माह यानी सितंबर की तुलना में अक्टूबर में 25.11 फीसदी बिक्री में बढ़त दर्ज हुई है।
मारुति की अक्टूबर में रही अच्छी बिक्री
मारुति ने बताया कि उसने अक्टूबर 2019 में 1,53,435 वाहनों की बिक्री की है। यह साल 2018 में इसी दौरान 1,46,766 यूनिट का था। वहीं सितंबर 2019 में कंपनी ने 1,22,640 वाहन बेचे थे। वहीं अक्टूबर में कंपनी का निर्यात 5.7 प्रतिशत बढ़कर 9,158 यूनिट रहा, जो सितंबर 2019 में 7,188 वाहनों का निर्यात किया था। वहीं एक साल पहले समान अवधि में मारुति ने 8,666 कारों का निर्यात किया था।
यह भी पढ़ें : मंदी की मार : 20 हजार देकर लें स्विफ्ट, 1862 रु आएगी किस्त
मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में 4.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है और यह बढ़कर 1,06,002 यूनिट हो गई है। वहीं कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में बिक्री में 15.9 फीसदी बढ़ी है। इसके अलावा मिनी सेगमेंट में बिक्री में 13.1 फीसदी घटी है। मारुति की सुपर कैरी मॉडल की बिक्री 12.9 फीसदी बढ़ी है और यह बढ़कर 2,429 यूनिट की हो गई है। यूटीलिटी व्हीकल सेगमेंट में मारुति ने अक्टूबर 2019 में कुल 23,108 कारें बेची हैं, जबकि सितंबर, 2019 के दौरान कुल आंकड़ा 21,526 यूनिट का था। वहीं पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 20,764 यूनिट की बिक्री की थी। बजाज ऑटो लिमिटेड की अक्टूबर महीने में कुल बिक्री 9 प्रतिशत गिरकर 4,63,208 इकाई रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 5,06,699 वाहनों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 2,78,776 वाहन रही। अक्टूबर 2018 में उसने 3,19,942 गाड़ियां बेची थीं। इस दौरान , घरेलू बाजार में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 14 प्रतिशत गिरकर 2,42,516 इकाइयों पर रही , जो एक साल पहले इसी महीने 2,81,582 इकाइयों पर थी। कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 36,260 इकाई रही। अक्टूबर 2018 में उसने 38,360 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान, बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने कहा कि वाहनों के निर्यात में भी कमी आई है। अक्टूबर 2019 में वाहन निर्यात एक प्रतिशत गिरकर 1,84,432 इकाई पर रहा। एक साल पहले की इसी महीने उसने 1,86,757 वाहनों का निर्यात किया था। भारत में ऑटो सेक्टर की मंदी की खबरें लंबे वक्त चर्चा में है। ऐसा माना जा रहा था कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से कार डिमांड में कमी दर्ज की गई है। लेकिन भारत ही नहीं, उसके बाहर भी कारों की बिक्री में कमी दर्ज की गई है। इसमें सबसे पहला नाम ब्रिटेन का आता है, जहां ब्रिटेन में इस साल सितंबर माह में कार के प्रोडक्शन में कमी दर्ज की गई है। रायटर्स के मुताबिक ब्रिटेन के सोसाइटी ऑफ मोटर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स के मुताबिक इस साल 9 माह में करीब 1,22,256 वाहनों का उत्पादन हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले 15.6 फीसदी कम है। इसके पीछे कमजोर मांग और वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और आर्थिक गतिविधि है। साथ ही ब्रिटेन में ब्रेक्जिट के मुद्दे को लेकर हलचल है, जिसके चलते ब्रिटेन में प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है।
ये है बिक्री का विवरण
बजाज ऑटो की बिक्री घटी
ब्रिटेन में छाई मंदी