For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Medanta IPO की शानदार लिस्टिंग, लिस्ट होते ही कराया 19 फीसदी का फायदा

|

Medanta IPO : मेदांता ब्रांड के नाम से अस्पतालों का चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ के शेयर बुधवार को मार्केट में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर 336 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 19 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। लिस्ट होने के साथ ही इसमें बढोत्तरी भी देखी गई है। यह 21.72 प्रतिशत बढ़कर 409 रुपये पर पहुंच गया। NSE पर मेदांता के शेयर 19.34 प्रतिशत की उछाल के साथ 401 रुपए के प्राइस पर लिस्ट हुए हैं।

Medanta IPO  लिस्ट होते ही कराया 19 फीसदी का फायदा

10 हजार करोड़ से अधिक का है मार्केट वैल्यूयेशन

कंपनी ने बीएसई पर 10,770.30 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन की कमान संभाली है। ग्लोबल हेल्थ के इनिसियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को सब्स्क्रिप्शन के अंतिम दिन यानी पिछले सोमवार को 9.58 गुना अधिक सब्स्क्रिप्शन मिला था। ऑफर की प्राइस रेंज 319-336 रुपये प्रति शेयर थी। वेदांता की स्थापाना एक प्रसिद्ध कार्डियोथोरेसिक सर्जन नरेश त्रेहान ने की थी। ग्लोबल हेल्थ भारत के उत्तर और पूर्व क्षेत्रों में एक नामी प्राइवेट मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल चेन है।

कई जगह है अस्पताल

ग्लोबल हेल्थ कार्लाइल ग्रुप और टेमासेक जैसे निजी इक्विटी निवेशकों द्वारा समर्थित है। गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना में 'मेदांता' ब्रांड के तहत पांच अस्पतालों संचालित होते हैं। नोयडा में भी मेदांता का अस्तपाल बन रहा है। आईपीओ से जुटे पैसो का उपयोग कंपनी नए अस्पताल बनवाने और बिजनेस बढ़ाने में करेगी।

Medanta IPO  लिस्ट होते ही कराया 19 फीसदी का फायदा

319 से 336 के बीच थी प्राइस बैंड

ग्लोबल हेल्थ आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक का ताजा इश्यू और 5,07,61,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल था। ग्लोबल हेल्थ ने आईपीओ का प्राइस बैंड 319-336 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी बताया थी कि उसने एंकर निवेशकों से 662 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है। कंपनी के अनुसार आईपीओ से जुटाए गए फंड को कंपनी के लोन के भुगतान और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। गहन रिसर्च के बाद Geojit and Ashika Research सहित कई ब्रोकरेज फर्मों ने ग्लोबल हेल्थ के आईपीओं को 'Buy' रेटिंग दी थी। ग्लोबल हेल्थ भारत के उत्तर और पूर्व क्षेत्रों में एक नामी प्राइवेट मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल चेन है।

Hinduja ग्रुप का हो जाएगा बंटवारा, जानिए किसे क्या मिलेगाHinduja ग्रुप का हो जाएगा बंटवारा, जानिए किसे क्या मिलेगा

Read more about: ipo business news आईपीओ
English summary

Magnificent listing of Medanta IPO made 19 percent profit as soon as it was listed

Shares of Global Health, a company that runs a chain of hospitals under the name of Medanta brand, got listed in the market on Wednesday.
Story first published: Wednesday, November 16, 2022, 14:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?