For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Loan : Good और Bad दोनों तरह के होते हैं, यहां जानिए इनके फायदे और नुकसान

|

नई दिल्ली, अगस्त 23। गुड लोन और बैड लोन कहते हुए लोगो को आपने कभी न कभी सुना ही होगा। मगर कई बार इसमें आप कन्फ्यूज भी हो जाते होंगे कि ये गुड और बैड लोन होता क्या है। यदि आप भी इससे परेशान है तो फिर ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। आज हम आपको बताएंगे कि गुड लोन और बैड लोन क्या होता है चलिए जानते है।

SBI : चाहिए 22 लाख रु तो इस फंड से उठाएं फायदा, जानिए तरीकाSBI : चाहिए 22 लाख रु तो इस फंड से उठाएं फायदा, जानिए तरीका

क्या है बैड लोन

क्या है बैड लोन

जिस लोन में लोन की राशि और उस पर लगने वाला ब्याज के अलावा अलग से पैसे देना पड़े या फिर हम आपको दूसरे शब्दो में कहे तो यदि लोन लेने वाला व्यक्ति समय पर लोन का भुगतान नहीं करता है और उसके बाद उसको लोन और राशि और ब्याज के अलावा और अलग से राशि का भुगतान करना होता है उसे बैड लोन कहा जाता है। हम इसको एक उदाहरण से समझते है। यदि आपने किसी बैंक से 5 लाख रूपये का लोन लिया उसके बाद आप कुछ महीनों तक समय में लोन की किस्त अदा करते है। मगर कुछ महीनों बाद किसी कारण वश लोन की किस्त अदा नहीं कर पाते है तो फिर उस पर आपको एक्स्ट्रा पैसा देना होता है उसे बैड लोन कहते है।

क्या नुकसान है बैड लोन के

क्या नुकसान है बैड लोन के

बैड लोन के नुकसान है। जैसे आपने लोन लिया है मगर उसका भुगतान समय पर नहीं किया है तो भविष्य में आपको आसानी से लोन नहीं मिल सकता है। बैंक उसको दिए गए लोन को बैड लोन में डाल देता है यानी उसको दिए जाने वाला लोन देनदार के लिए जोखिम पूर्ण है। यदि लेनदार को बेड लोन की श्रेणी में रखा गया है तो उसे दोबारा लोन लेना है तो वो उस देनदार से लोन ले सकता है। जो उसके लिए गए पुराने लोन की जांच नही करता है।

क्या हैं गुड लोन

क्या हैं गुड लोन

गुड लोन की बात करें तो गुड लोन वो लोन है। जिसमें आपके कैरियर या आपके असेट्स में पॉजिटिव तरीके से बढ़ोतरी हो। हम गुड लोन को उदाहरण से समझे तो होम लोन, एजुकेशन लोन और बिजनेस लोन को माना जाता है, जो आपको आगे बढ़ने में मदद करता है।

English summary

Loans There are both good and bad types know their advantages and disadvantages here

You must have heard people saying good loan and bad loan at some time or the other. But many times you must be confused in this that what is this good and bad loan. If you are also troubled by this then this news is very important for you.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X