LIC ने लॉन्च किया खास प्लान, थोड़े ही निवेश से मिलेगा जबरदस्त फायदा
नई दिल्ली: एलआईसी देश की उन बीमा कंपनियों में से एक है जिनमें निवेश करना बेहद सुरक्षित माना जाता है। कंपनी सरकारा द्वारा संचालित है और निवेशकर्ताओं को निवेश के अलग-अलग प्लान ऑफर करती है। एलआईसी सबसे ज्यादा भरोसेमंद संस्था है। यही वजह है कि एलआईसी पॉलिसी में निवेश करना लोगों की पहली पसंद है। इसकी पॉलिसी में निवेश हर लिहाज से सुरक्षित होता है। LIC : ग्राहक जल्द उठा लें इस सुविधा का फायदा, वरना बाद में पछताना पड़ेगा
नई पॉलिसी लाती रहती है कंपनी
अच्छी बात तो ये है कि सरकारी संस्था होने की वजह से यहां पैसा डूबने का चांस कम रहता है। कंपनी टर्म पॉलिसी, लाइफ इंश्योरेंस, पेंशन, एंडोमेंट आदि प्लान ऑफर करती है। इसकी पॉलिसी में निवेश करने से एक्सीडेंट से लेकर किसी तरह के खतरे में जहां बीमा की सुविधा मिलती है। वहीं मेच्योरिटी पर रिटर्न भी अच्छा-खासा मिलता है। यही वजह है कि देश में ज्यादातर परिवारों ने लाइफ इन्श्योरेंस की कोई न कोई पॉलिसी जरूर ले रखी है। ये बात भी सच है कि एलआईसी समय-समय पर नई पॉलिसी लेकर आती रहती है।

एलआईसी ने लॉन्च की नई पॉलिसी बीमा ज्योति
घटती ब्याज दरों के बीच देश की सबड़े बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने नई पॉलिसी बीमा ज्योति लॉन्च की है। इस पॉलिसी में ग्राहकों को फिक्सड इनकम के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न की भी सुविधा मिलेगी। बता दें यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है। इस पॉलिसी के बारे में जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है।

पॉलिसी में कितना पॉलिसी गारंटीड रिटर्न
एलआईसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस पॉलिसी के बारे में बताया है कंपनी ने लिखा है कि एलआईसी ऑफ इंडिया ने नया प्लान एलआईसी का बीमा ज्योति लॉन्च किया है। इस प्लान में आपका बेसिक सम एश्योर्ड एक लाख रुपए का है। वहीं, इसमें ऊपरी लिमिट कोई भी नहीं है। यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ले सकते हैं। 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए पीपीटी 10 साल होगी और 16 साल की पॉलिसी के लिए पीपीटी 11 साल होगी।
इस पॉलिसी में आपको टर्म के दौरान प्रत्येक साल के आखिरी में 50 रुपए प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड के अलावा गारंटी प्रदान करता है यानी इसमें आपको 50 रुपए प्रति हजार सम एश्योर्ड पर गारंटीड बोनस मिलेगा।

क्या है पॉलिसी की खासियत
- इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल की है।
- इसके अलावा परिपक्वता पर अधिकतम आयु सीमा 75 साल की है।
- इस पॉलिसी में प्रवेश की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकत 60 वर्ष है। पॉलिसी बैक डेटिंग की सुविधा है।
- ग्राहकों को मैच्योरिटी सेटलमेंट ऑप्शन की सुविधा मिलेगी।
- 5, 10 और 15 सालों की किस्तों में परिपक्वता और मृत्यु लाभ के लिए ऑप्शन मिलेगा।
- पॉलिसी अवधि के दौरान गारंटीड एडीशन 50 रुपए प्रति हजार प्रति वर्ष बोनस है।
- आकस्मिक और विकलांगता लाभ राइडर, गंभीर बीमारी, प्रीमियम माफ़ राइडर और टर्म राइडर का लाभ उठाने के विकल्प उपलब्ध।
- पालिसी अवधी की तुलना में 5 वर्ष कम प्रीमियम का भुगतान।
ऐसे समझे कि 15 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए 10 लाख रुपये के मूल बीमित राशि पर 30 वर्ष के व्यक्ति के लिए, वार्षिक प्रीमियम - 10 वर्षों के लिए भुगतान किया जाना - 82,545 रुपये होगा। इस मामले में, गारंटीकृत जोड़ 15 साल के लिए प्रति वर्ष 50,000 रुपये या परिपक्वता पर 7,50,000 रुपये होगा।
कुल परिपक्वता मूल्य 7,50,000 रुपये के कुल गारंटीकृत जोड़ और 10,00,000 रुपये के मूल बीमित राशि (7,50,000 रुपये + 10,00,000 रुपये) या 17,50,000 रुपये होगा।
वार्षिक रिटर्न (आईआरआर) - 10 साल के लिए प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में 82,545 रुपये के प्रीमियम भुगतान के साथ और 15 वें वर्ष के अंत में 17,50,000 रुपये की परिपक्वता मूल्य 7.215 रुपये होगी।

जीवन अक्षय पॉलिसी की खासियत
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक खास फ्लैगशिप एन्यूटी प्लान जीवन अक्षय पॉलिसी है, जिसमें आप जीवनभर के लिए 20000 रुपये पेंशन भी पा सकते हैं। वहीं कंपनी हाल में इस पेंशन प्लान को फिर से शुरू किया है। कुछ महीने कंपनी ने इस प्लान को वापस ले लिया था।
एलआईसी की तरफ से नए तौर पर लाई गई जीवन अक्षय VII पॉलिसी अब एलआईसी का इमिडिएट एन्युटी प्लान है। इसमें एक बार प्रीमियम भरने पर जीवन भर पेंशन पाने की सुविधा है। एलआईसी की इस जीवन अक्षय पॉलिसी में आपको एक बार प्रीमियम देकर जीवन भर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिल सकती है। इस स्कीम में एकमुश्त प्रीमियम पेमेंट करने पर निवेशक एन्युटी के 10 मौजूद ऑप्शन में से किसी एक को सलेक्ट कर सकते हैं। ऑप्शन A से J सिर्फ जीवन अक्षय स्कीम के साथ उपलब्ध होंगे।

जल्द आएगा एलआईसी का आईपीओ
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि अगले वित्तीय वर्ष में एलआईसी का आईपीओ लाया जाएगा। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इसका ऐलान अक्टूबर के बाद हो सकता है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में संसद को जानकारी दी थी कि आईपीओ में एलआईसी के ग्राहकों को 10 फीसदी रिजर्वेशन मिलेगा। जानकारों के मुताबिक एलआईसी के पास 32 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं और कंपनी की आर्थिक हैसियत करीब 12 से 15 लाख करोड़ के बीच है।