For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata motors में LIC ने खोजा कमाई का मौका, आप भी फायदा उठाएं

|

LIC : टाटा मोटर्स में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की जो हिस्सेदारी हैं। वो 5 प्रतिशत को पार कर गई हैं। क्योंकि एलआईसी कंपनी ने टाटा मोटर्स में 11.9 करोड़ रूपये का निवेश किया हैं। जिससे एलआईसी की जो टाटा मोटर्स में अपनी जो हिस्सेदारी हैं। वो बढ़ रही हैं। एलआईसी की तरफ से अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया हैं। कि टाटा मोटर्स में बीमा करता की जो हिस्सेदारी हैं वो 16,59,48,741 से बढ़कर 16,61,98,741 इक्विटी शेयर हो गई है।

Tata motors में LIC ने खोजा कमाई का मौका, आप भी फायदा उठाएं

एलआईसी ने क्या कहा

एलआईसी की तरफ से कहा गया हैं कि एलआईसी की टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी 31 अक्टूबर 2022 को 5 प्रतिशत को पार कर गई हैं। शेयरों को 3 दिसंबर 2021 से 31 अक्टूबर, 2022 के समय के दौरान 455.49 रूपये की औसत लागत पर अधिग्रहित किया गया था। जो नियामक मापदंड हैं उसके मुताबिक, सूचीबद्ध कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित करना जरूरी हैं। जबकि किसी भी कंपनी ने उनकी जो हिस्सेदारी हैं। 5 प्रतिशत से ज्यादा हो।

Tata motors में LIC ने खोजा कमाई का मौका, आप भी फायदा उठाएं

तेजी आई शेयरों में

एलआईसी का जो स्टॉक हैं। वो बीएसई पर 605.30 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद हैं। उससे 0.22 प्रतिशत ज्यादा है। टाटा मोटर्स का जो शेयर हैं। वो 2.16 फीसदी बढ़कर 421.50 रुपये पर बंद हुआ। आईआईएफएल सिक्योरिटी के अनुसार, अगले एक हफ्ते में यह शेयर की जो कीमत हैं वो 435 रुपये तक जा सकते हैं।

Tata motors में LIC ने खोजा कमाई का मौका, आप भी फायदा उठाएं

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स जो हैं। वो वित्त वर्ष 2022-23 के अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे 9 नवंबर को जारी करेगी। पिछले एक वर्ष में यदि हम ऑटो कंपनी का शेयर की बात करें, तो वो 13.70 प्रतिशत तक गिरा हैं, जबकि यदि हम इस वर्ष की बात करें, तो ये 15 प्रतिशत से ज्यादा टूटा हैं। हालांकि अगर हम एक महीने की बात करें, तो इसमें 6 प्रतिशत की तेजी आई हैं।

Mobile Recharge : 31 दिन वाला प्लान है काम का, मिलेंगे कई बेनेफिटMobile Recharge : 31 दिन वाला प्लान है काम का, मिलेंगे कई बेनेफिट

Read more about: lic tata एलआईसी
English summary

LIC discovered earning opportunity in Tata Motors you should also take advantage

Life Insurance Corporation of India (LIC) holds stake in Tata Motors. She has crossed 5 percent. Because LIC company has invested Rs 11.9 crore in Tata Motors.
Story first published: Wednesday, November 2, 2022, 16:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?