रिकॉर्ड तोड़ झटका : विदेशी मुद्रा भंडार 600 बिलियन डालर के नीचे गया
नई दिल्ली, मई 8। मोदी सरकार के लिए आर्थिक दिक्कतें तेजी से बढ़ती जा रही हैं। विदेशी मुद्रा भंडार करीब 1 साल के निचले स्तर पर आ गया है। बीते हफ्ते भी विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घटा और यह 600 बिलियन डालर के स्तर से नीचे चला गया। आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार का यह स्तर 5 मई 2021 के बाद सबसे निचला स्तर है। वहीं आंकड़ें बता रहे हैं कि यह लगातार आठवां हफ्ता है, जब विदेशी मुद्रा भंडार घटा है। वहीं 3 सितंबर, 2021 को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 बिलियन डॉलर के ऑल टाइम हाई स्तर पर था।

जानिए कितना बचा है विदेशी मुद्रा भंडार
आरबीआई की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 अप्रैल 2022 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान 2.695 अरब डॉलर घटकर 597.73 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। इस बार विदेशी मुद्रा भंडार के सभी घटकों में गिरावट दर्ज की गई। 29 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा संपत्ति 1.110 अरब डॉलर कम होकर 532.82 अरब डॉलर बची है।
विदेशी मुद्रा के मामले में दुनिया के टॉप 5 देश
चीन 3.37 ट्रिलियन डॉलर
जापान 1.35 ट्रिलियन डॉलर
स्विटरलैंड 1.10 ट्रिलियन डॉलर
भारत 597,728 बिलियन डॉलर
रूस 593,100 बिलियन डॉलर
नोट : इस हफ्ते भारत विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बाद भी रूस से आगे निकल कर चौथा बड़ा देश बन गया है।
मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार देश के हित में
जिस देश के पास मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होता है, उस देश की आर्थिक स्थिति भी अच्छी मानी जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि अगर दुनिया में कोई दिक्कत आ जाए तो देश अपनी जरूरत का सामान कई माह तक आसानी से मंगा सकता है। इसीलिए दुनिया के बहुत से देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार को काफी मजबूत बना कर रखते हैं। विदेशी मुद्रा भंडार में निर्यात के अलावा विदेशी निवेश से डॉलर या अन्य विदेशी मुद्रा आती है। इसके अलावा भारत लोग जो विदेश में काम करते हैं, उनकी तरफ से भेजी गई विदेशी मुद्रा भी बड़ा स्रोत होती है।

गोल्ड रिजर्व भी घाटा
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान गोल्ड रिजर्व भी 1.164 अरब डॉलर घटकर 41.60 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। एसडीआर भंडार 36.2 करोड़ डॉलर कम होकर 18.3 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। आईएमएफ में देश की आरक्षित स्थिति 29 अप्रैल 2022 को समाप्त सप्ताह में 5.001 अरब डॉलर कम होकर 59 मिलियन डॉलर बची है।
Mutual Funds : सिंगल निवेश को करोड़ रु बनाया, SIP वाले भी अमीर हुए