Budget 2022 : जानिए आपको क्या खास मिल सकता है
नई दिल्ली, जनवरी 24। आगामी 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया जाएगा। यह बजट देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। हालांकि अभी बजट पेश होने में कुछ समय बाकी है, लेकिन जो जानकारी सामने आ रही है, उससे लगता है कि आमलोगों को इस बजट से कुछ राहत मिल सकती है। यह कौन सी राहत हो सकती हैं आइये इस पर एक नजर डालते हैं।
बढ़ सकती है स्टैंडर्ड डिडक्शन में छूट
नौकरी पेशा लोगों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोत्तरी का इस बार अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये का मिलता है, जिसे बढ़ाकर 75,000 रुपये करने की उम्मीद लगाई जा रही है।

हेल्थ इंश्योरेंस पर मिल सकती है राहत
सरकार हेल्थ इंश्योरेंश की प्रीमियम पर जीएसटी की दर घटाने का रास्ता इस बजट में खोल सकती है। इस वक्त इस पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है। इसे घटाकर 5 फीसदी होने का अनुमान है। इससे हेल्थ इंश्योरेंश लेना सस्ता होगा।
वेल्थ टैक्स शुरू होने के आसार
सरकार को अपने बढ़ते खर्च का पूरा करने के लिए ज्यादा कमाई की जरूरत है। लेकिन सरकार आमलोगो पर टैक्स का बोझ नहीं डालना चाहेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इस बार वेल्थ टैक्स की फिर से शुरुआत कर सकती है।
वर्क फ्रॉम होम वालों को मिल सकती है कुछ राहत
इसके अलावा महामारी के चलते वर्क फ्रॉम होम की जरूरत बढ़ी है। देश में खासकर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों लोग घर से काम कर रहे हैं। इसके चलते इंटरनेट, बिजली, फर्नीचर सहित कई खर्चें बढ़े हैं। ऐसे में सरकार वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों के लिए बजट में अलग से टैक्स के लिए कुछ उपाय कर सकती है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बढ़ सकती हैं रियायतें
सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) का इस्तेमाल बढ़ाना चाहती है। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार इस बजट में ईवी पर कुछ और राहत दे। ऐसा करके सरकार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के इस्तेमाल पर लगाम लगा सकेगी। अगर ऐस हुआ तो देश की विदेशी मुद्रा की बचत होगी।
शेयर बाजार पर ध्यान दे सकती है सरकार
बजट में इस बार शेयरों की खरीद-फरोख्त पर लगने वाले सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (एसटीटी) को घटा सकती है। निवेश क्षेत्र के जानकारों ने ऐसा आग्रह वित्त मंत्री से किया है। एसटीटी की वजह से अभी एक्टिव ट्रेडर्स का मुनाफा कम हो जाता है।
तगड़ी कमाई : 1 साल में 1 लाख हो गए 20 लाख रु, जानिए फायदे की बात