For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए मारुति, लार्सन, एक्सिस और टाइटन के वित्तीय परिणाम

|

नई दिल्ली। यह समय शेयर बाजार में लिस्टिड कंपनियों के वित्तीय परिणाम जारी करने का है। इसी कड़ी में जानते हैं आज जारी बड़ी बड़ी कंपनियों के वित्तीय परिणाम।

जानिए मारुति, लार्सन, एक्सिस और टाइटन के वित्तीय परिणाम

मारुति के मुनाफे में मामूली बढ़त
2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2020 की समान अवधि में मारुति का मुनाफा 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1371.6 करोड़ रु रहा। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की इनकम 9.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 17689.3 करोड़ रु रही। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रोफिट 71.7 फीसदी की ग्रोथ के साथ 1167.7 करोड़ रु और गाड़ियों की सेल्स 16.2 फीसदी बढ़ कर 393,130 यूनिट रही।

लार्सन का मुनाफा 118 फीसदी बढ़ा

लार्सन एंड टूब्रो के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही शानदार रही है। कंपनी ने 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कुल 5,520 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की तुलना में इस तिमाही लार्सन एंड टूब्रो का मुनाफा 118 फीसदी बढ़ा है। इसी के साथ कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 18 रुपये का स्पेशल लाभांश देने की घोषणा की है। सितंबर 2020 तिमाही में कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू 31,035 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी के कुल आमदनी में 12 फीसदी की कमी आई है।

टाइटन के दूसरी तिमाही परिणाम

टाइटन को सितंबर 2020 तिमाही में 199 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ है। इससे पहले पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 320 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि अगर तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी के लिए यह बड़ा बदलाव है। क्योंकि इससे पहले जून तिमाही में टाइटन को 270 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। फिस्कल ईयर 2020-2021 की दूसरी तिमाही में टाइटन की सेल्स में 89 फीसदी की रिकवरी हुई है। इस फिस्कल ईयर की पहली तिमाही में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कंपनी को बड़ा लॉस हुआ था। सितंबर तिमाही में कंपनी कुल आय 4389 करोड़ रुपए रही। इसमें 391 करोड़ रुपए का गोल्ड बुलियन की बिक्री भी शामिल है।

एक्सिस बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में बढ़ा

एक्सिस बैंक को चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में 1,682.67 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल इस अवधि में बैंक को 112 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। एक्सिस बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसका नेट इंटरेस्ट इनकम 20 फीसदी बढ़ा है और ब्याज चुकाने के बाद उसे 7,326.07 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। वहीं नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.58 फीसदी रहा है। वहीं बैंक का एनपीए 2 फीसदी कम हुआ है।

Mother Dairy : ऐसे लें फ्रेंचाइजी, होती है लाखों की कमाईMother Dairy : ऐसे लें फ्रेंचाइजी, होती है लाखों की कमाई

English summary

Important companies including maruti know financial results of second quarter of the FY 2020 21

Second quarter financial results of Larsen, Axis Bank and Titan companies.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X