For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

4 घंटे बाद Play Store पर वापस लौटा Paytm

पेटीएम इस्‍तेमाल करने वालों के ल‍िए बड़ी खबर है। पेटीएम 4 घंटे प्ले स्टोर से हटने के बाद वापस आया है। पेटीएम ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। कंपनी ने गूगल पर कॉम्पिटिशन रूल तोड़ने का आरोप लगाया।

|

नई द‍िल्‍ली: पेटीएम इस्‍तेमाल करने वालों के ल‍िए बड़ी खबर है। पेटीएम 4 घंटे प्ले स्टोर से हटने के बाद वापस आया है। पेटीएम ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। कंपनी ने गूगल पर कॉम्पिटिशन रूल तोड़ने का आरोप लगाया। तो अब यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बीते शुक्रवार को गूगल ने यह ऐप प्ले स्टोर से हटा दिया था, हालांकि इसकी वजह तब सामने नहीं आई थी। जानकारी के अनुसार गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटाने का फैसला सर्च इंजन कंपनी ने 'बार-बार नियमों का उल्लंघन किए जाने' के चलते लिया। अच्छी बात यह है कि ऐप अब स्टोर पर वापस लौट आया है। वीकेंड में शॉपिंग पर मिलेगा डिस्काउंट, आप भी उठा सकते है फायदा ये भी पढ़ें

 
4 घंटे बाद Play Store पर वापस लौटा Paytm

गूगल ने पेटीएम ऐप के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन कंपनी की ओर से हाल ही में सट्टेबाजी (गैंबलिंग) से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने से पर एक अपडेटेड ब्लॉग पोस्ट शेयर किया गया है। ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी और प्रिवेसी, प्रॉडक्ट के वाइस प्रेजिडेंट सुजेन फ्रे ने इस बारे में लिखा कि हम ऑनलाइन कसीनो की अनुमति नहीं देते या किसी भी ऐसे ऐप को सपॉर्ट नहीं करते जो सट्टेबाजी से जुड़ा हो और स्पोर्ट्स पर तुक्का लगाने पर गेम्स ऑफर करता हो। इसमें वे ऐप्स भी शामिल हैं, जो पैसे या प्राइज जितवाने का लालच देकर यूजर्स को किसी सट्टेबाजी की वेबसाइट पर भेजते हैं।

 

पेमेंट ऐप पेटीएम की ओर से ऑफर किए जा रहे पेटीएम गेमिंग ऐप को भी प्ले स्टोर से हटा दिया गया, जिसके बाद कंपनी ने ट्वीट कर यूजर्स को भरोसा दिलाया कि उनके पैसे पूरी तरह सेफ हैं और ऐप जल्द ही प्ले स्टोर पर लौट आएगा। भारत में पॉप्युलर क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने जा रहा है और इसके साथ ही ढेरों ऐसे ऐप्स खूब डाउनलोड होने लगते हैं, जिनपर गेसवर्क करके और तुक्का लगाकर यूजर्स पैसे जीत सकते हैं। गूगल ऐसे ऐप्स को सपॉर्ट नहीं करता और इसी वजह से पेटीएम फस्‍ट गेम्‍स को भी हटाया गया है।

गूगल-पे से भी है पेटीएम का मुकाबला
बता दें कि गूगल ने पहले भी पेटीएम से ऐप में मिलने वाले गैंबलिंग से जुड़े फीचर्स को लेकर सवाल उठाए थे और पेटीएम को-फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की ओर से एक इंटरव्यू में यह बात मानी गई थी। साफ है कि गूगल ऐसे कोई भी ऐप्स प्ले स्टोर पर नहीं चाहता, जिनकी मदद से सट्टेबाजी की जा सके या जुआ खेला जा सके। कई ऐप्स पैसे लगाने और सही गेस करने को माइंडगेम और स्किल की तरह पेश करते हैं, यही वजह है कि भारत में सट्टेबाजी बैन होने के बाद भी वे भारतीय कानून को चकमा दे देते हैं लेकिन गूगल का रवैया इन्हें लेकर साफ हो गया है। बता दें कि पेटीएम देश के बड़े स्टार्टअप्स में से एक है। गूगल के पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल-पे से भी पेटीएम का सीधा मुकाबला है। 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष 2019-20 में पेटीएम का रेवेन्यू बढ़कर 3 हजार 629 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

English summary

Paytm Came Back On Play Store After 4 Hours

The popular payment app Paytm has returned to the Google Play store and users can download it.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X