Gold-Silver Rate : भारी गिरावट आई आज सोने-चांदी की कीमत में
नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में फेरबदल जारी है। लगातार तीसरे दिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानी शुक्रवार को सोना जहां सस्ता हुआ है, वहीं चांदी बंपर गिरावट आई है। 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। 24 कैरेट गोल्ड का दाम 47000 रुपए के आंकड़े के करीब है, वहीं चांदी की कीमत 68000 रुपए के आंकड़े को पार कर गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
419 रु की तेजी के साथ 46570 रुपये पर बंद हुआ सोना
कल गुरुवार को 25 फरवरी को सोना 46446 पर बंद हुआ था। आज 26 फरवरी शुक्रवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव गुरुवार के मुकाबले 295 रुपये गिरावट 46151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं दिनभर में सोना आज 419 रु की तेजी के साथ 46570 रुपये पर बंद हुआ।
226 रु की तेजी के साथ 68621 रु पर बंद हुई चांदी
बात करें चांदी कि तो 25 फरवरी को चांदी 70225 पर बंद हुई थी। वहीं आज 26 फरवरी को जबकि चांदी 1830 रुपये गिरावट होकर 68395 रुपये प्रति किलो के दर से खुली। जबकि शाम को 226 रु की तेजी के साथ 68621 रु पर बंद हुई। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
आज भारत में 24 और 22 केरेट सोने के दाम जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज भारत में 1 ग्राम से 100 ग्राम चांदी की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें

कितना सस्ता हुआ सोने-चांदी आज
देशभर के सर्ऱाफा बाजार पर एक नजर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)पर जारी किए गए रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 46151 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 45966 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 42274 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 34613 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 68395 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

चेक करें ज्वैलरी के लेटेस्ट दाम
सोना और चांदी की खरीददारी करने जा रहे तो सबसे पहले रेट को लेकर कंर्फम हो जाए। अगर सोना और चांदी से जुड़ी अन्य जानकारी चाहते हैं, तो हमारे पेज https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/ पर आकर ले सकते हैं। यहां पर देश के हर शहर का सोने और चांदी का दाम दिन में कई बार अपडेट किए जाते हैं। इसके अलावा (आईबीजेए) वेबसाइट (ibjarates.com) पर जाकर सही मूल्य अवश्य जांच लिया करें। सोना खरीदते-बेचते समय आप आईबीजेए के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आईबीजेए देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) जो रेट देता है वो देश भर में माना जाता है हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए सोने और चांदी के भाव में जीएसटी शामिल नहीं होता है। सोने-चांदी का करेंट रेट जिसे हाजिर भाव भी कहते हैं ये अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

उच्चतम स्तर से 10049 रुपए सस्ता हुआ सोना
अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई रेट से 10049 रुपए तक गिर चुका है। अगस्त 2020 में सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था। सोने के आज के सुबह भाव 46151 रु प्रति 10 ग्राम से तुलना करें तो सोना अपने उच्चतम रेट से 10049 रुपए तक गिर चुका है।

सोने के वायदा भाव में गिरावट
सोने एवं चांदी की वायदा कीमत में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह 10:32 बजे अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का दाम 16 रुपये यानी 0.03 फीसद की गिरावट के साथ 46,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 46,241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 24 रुपये यानी 0.05 फीसद की भाव कमी के साथ 46,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 46,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।