इन Bikes पर मिल रहा 50 हजार रु तक का डिस्काउंट, 30 नवंबर तक है मौका
नयी दिल्ली। फेस्टिव सीजन के दौरान ढेर सारी बाइकों पर शानदार डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे थे। मगर अधिकतर ऑफर तक दिवाली तक ही थे। हालांकि अभी भी कुछ बाइक्स ऐसी हैं जिन पर आप शानदार डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। दमदार बाइकें बनाने वाली कावासाकी अपनी दो बाइकों पर नवंबर महीने में भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपके पास 30 नवंबर तक कावासाकी की स्टाइलिश बाइकों पर डिस्काउंट लेने का मौका है। आइए जानते हैं कंपनी किन बाइकों पर डिस्काउंट दे रही है।

कावासाकी वर्सेस 650 पर भारी छूट
कावासाकी की वर्सेस 650 पर काफी भारी छूट मिल रही है। आपको कावासाकी वर्सेस 650 की खरीदारी पर 30,000 रु का तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कावासाकी वर्सेस 650 को खरीदने पर आपको 30,000 रु का वाउचर मिलेगा, जिसे आप नकद छूट के रूप में रिडीम कर सकते हैं। आपके पास इस वाउचर से एक्सेसरीज (बाइक का सामान) भी खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से ये ऑफर 30 नवंबर या स्टॉक बाकी रहने तक मिलेगा। इसलिए डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए जल्दी करें।

कावासाकी वर्सेस 650 के फीचर
कावासाकी वर्सेस 650 बीएस-6 स्टैंडर्ड वाली बाइक है। इसमें 649 सीसी का ट्विन-सिलिंडर इंजन मौजूद है। कावासाकी वर्सेस 650 का शानदार इंजन, जो कि 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, 8500 आरपीएम पर 65 बीएचपी की पावर और 7000 आरपीएम पर 61 एनएम का अधिकतर टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वैसे इस बाइक की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रु है। ये बाइक 20 किमी तक का माइलेज दे सकती है। इसके फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 21 लीटर की है।

इस बाइक पर 50 हजार रु तक का डिस्काउंट
कावासाकी अपनी एक दूसरी रेंज की बाइक्स पर और भी अधिक डिस्काउंट दे रही है। कंपनी स्मॉल कैपिसिटी वाली बाइकों पर आप 50 हजार रु तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। जिन बाइकों पर 50000 रु तक का डिस्काउंट मिल रहा है उनमें केएलएक्स 110, केएलएक्स 140 और केएक्स 100 शामिल हैं। बता दें कि ये बाइकें हल्की हैं इसलिए ये माइलेज भी दमदार दे सकती हैं। इन बाइकों में आपको 80 किमी तक का माइलेज मिल सकता है।

कारों पर छूट
कई कंपनियां कारों पर भी भारी छूट दे रही हैं। इस समय होंडा की कारों पर सबसे तगड़ा बेनेफिट मिल रहा है। आप होंडा अमेज पर 47 हजार रु तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। आपको इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी। वहीं होंडा सिटी पर आप30000 रु का एक्सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं। आपको इसके फिफ्थ जनरेशन पर एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

2.5 लाख रु का डिस्काउंट
होंडा सिविक के पेट्रोल वेरिएंट्स पर 1 लाख रु तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 2.5 लाख रु तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। आपको होंडा अपनी जैज और डब्लू-आर पर 40-40 हजार रु के बेनेफिट मिल रहे हैं, जिसमें डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनेफिट शामिल हैं। वहीं हुंडई भी अपनी एलांट्रा पर 1 लाख रु का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की तरफ से हुंडई आई20 पर 75 हजार रु और हुंडई औरा पर 30 हजार रु के बेनेफिट दिए जा रहे हैं।
TVS : मोटरसाइकिल खरीदने से पहले जानिए नई प्राइस लिस्ट, चुनिए अपने लिए बेस्ट