For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gautam Adani : तेजी से बढ़ी अमीरी, दुनिया में छा गए

|

नई दिल्ली, अगस्त 30। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने एलवीएमएच के को-फाउंडर बर्नार्ड अरनॉल्ट और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। उनकी संपत्ति 137.4 बिलियन डॉलर की हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स रैंकिंग में गौतम अडानी अब एलोन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे हैं। इसके बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट, दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति, एक फ्रांसीसी बिजनेस मैग्नेट, इन्वेस्टर और कला संग्रहकर्ता हैं।

RIL : Akash, Isha और Anant Ambani को मिलीं बड़ी जिम्मेदारीRIL : Akash, Isha और Anant Ambani को मिलीं बड़ी जिम्मेदारी

अडानी की संपत्ति में 60.9 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है

अडानी की संपत्ति में 60.9 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, पिछले महीने ही गौतम अडानी बिल गेट्स को पीछे छोड़ दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति में शामिल हो गए थे। क्योंकि उनकी संपत्ति माइक्रोसॉफ्ट के को -फाउंडर बिल गेट्स की संपत्ति से 230 मिलियन डॉलर अधिक हो गई थी। सूचकांक में अडानी की रैंकिंग में उछाल इस वर्ष उनके भाग्य में तेज उछाल का परिणाम है। जबकि टॉप 10 दूसरे अरबपतियों ने वाईटीडी की कुल संपत्ति में गिरावट देखी है। किसी और की संपत्ति की तुलना में गौतम अडानी की संपत्ति में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है। अडानी की संपत्ति में 60.9 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है।

कुछ कम्पनी के शेयर में 1000 गुना तक वृद्धि

कुछ कम्पनी के शेयर में 1000 गुना तक वृद्धि

अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल भी अडानी की रैंक बढ़ने की एक वजह है। मार्केट में नजर रखने वाले शेयरहोल्डर ढांचे और अडानी समूह की कंपनियों में विश्लेषक कवरेज की कमी पर चिंता व्यक्त करने के बावजूद, भी उनके शेयर में उछाल हुआ है। अडानी ग्रुप को कुछ कम्पनियों के शेयर में वर्ष 2020 में 1 हजार प्रतिशत अधिक की वृद्धि हुई है। जिस वैल्यू 750 गुना तक पहुंच गया है।

उन्होंने परोपकार को बढ़ावा दिया था

उन्होंने परोपकार को बढ़ावा दिया था

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोगों को पीछे छोड़ने में अडानी का सक्षम होना का एक और वजह आंशिक रूप से था। क्योंकि उन्होंने हाल ही में उन्होंने परोपकार को बढ़ावा दिया था। जुलाई में, बिल गेट्स ने कहा कि वह बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को 20 बिलियन डॉलर ट्रांसफर कर रहे है और वारेन वफेट पहले ही चैरिटी के लिए 35 बिलियन डॉलर से अधिक दान कर चुके है।

English summary

Gautam Adani became the third richest person in the world

Adani Group Chairman Gautam Adani has become the third richest person in the world, surpassing LVMH co-founder Bernard Arnault and Microsoft co-founder Bill Gates.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X