For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई का मौका : ये शेयर दे सकते हैं अप्रैल में ही FD से ज्यादा रिटर्न, उठाएं फायदा

|

नयी दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 शेयर बाजार के लिए काफी शानदार रहा। इक्विटी बाजार के निवेशकों ने पिछले वित्त वर्ष में जम कर कमाई की। अहम बात यह है कि मिड और स्मॉल कैप शेयरों ने वित्त वर्ष 2020-21 में काफी बड़े अंतर से लार्जकैप को पीछे छोड़ दिया। बहरहाल नये वित्त वर्ष में भी कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें तगड़ी कमाई का मौका है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने 15 ऐसे शेयरों के नाम बताएं, जो आने वाले दिनों में 30 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई

आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर इस समय (करीब 2 बजे) 571.6 रु पर है। मगर इस शेयर के लिए 720 रु का टार्गैट है। यानी ये मौजूदा स्तरों से करीब 26 फीसदी रिटर्न दे सकता है। एसबीआई का शेयर इस समय 354.20 रु पर है। मगर इस शेयर के लिए 477 रु का टार्गैट है। यानी ये मौजूदा भाव से करीब 34.6 फीसदी रिटर्न दे सकता है। आज बाजार में गिरावट के बीच आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयर कमजोर स्थिति में है।

फेडरल बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

फेडरल बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

फेडरल बैंक का शेयर इस समय 76.35 रु पर है। इसके शेयर के लिए 93 रु का टार्गैट है। यानी ये मौजूदा भाव से करीब 21.8 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इसी तरह इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर के लिए टार्गेट 72 रु का है। इस समय इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 59.25 रु पर है। मौजूदा भाव से ये शेयर करीब 21.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

वरुण बेवरेजेज और रिलेक्सो फुटवियर

वरुण बेवरेजेज और रिलेक्सो फुटवियर

वरुण बेवरेजेज का शेयर इस समय 987.25 रु पर है। इसके शेयर के लिए 1230 रु का टार्गैट है। यानी ये मौजूदा भाव से करीब 24.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इसी तरह रिलक्सो फुटवियर के शेयर के लिए टार्गेट 1013 रु का है। इस समय रिलेक्सो फुटवियर का शेयर 913.30 रु पर है। मौजूदा भाव से ये शेयर करीब 10 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

कैमलिन फाइन और अंबर एंटरप्राइजेज

कैमलिन फाइन और अंबर एंटरप्राइजेज

कैमलिन फाइन का शेयर इस समय 138.65 रु पर है। इसके शेयर के लिए 165 रु का टार्गैट है। यानी ये मौजूदा भाव से करीब 19 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इसी तरह अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर के लिए टार्गेट 3658 रु का है। इस समय रिलेक्सो फुटवियर का शेयर 3215 रु पर है। मौजूदा भाव से ये शेयर करीब 13.8 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

मिंडा कॉर्प और स्टील स्ट्रिप व्हील्स

मिंडा कॉर्प और स्टील स्ट्रिप व्हील्स

मिंडा कॉर्प का शेयर इस समय 99.5 रु पर है। इसके शेयर के लिए 121 रु का टार्गैट है। यानी ये मौजूदा भाव से करीब 21.6 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इसी तरह स्टील स्ट्रिप व्हील्स के शेयर के लिए टार्गेट 877 रु का है। इस समय रिलेक्सो फुटवियर का शेयर 713.15 रु पर है। मौजूदा भाव से ये शेयर करीब 23 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

जानिए बाकी शेयरों के नाम

जानिए बाकी शेयरों के नाम

ल्युपिन का शेयर इस समय 1028.8 रु पर है, जबकि इसके लिए टार्गेट 1225 रु का है। वहीं टेक महिंद्रा का शेयर 1004.6 रु पर है, मगर इसके 1116 रु तक जाने की उम्मीद है। भारती एयरटेल के शेयर का मौजूदा भाव 523.9 रु है, जबकि यह 676 रु तक जा सकता है। एचसीएल टेक का शेयर 10.39.5 रु से 1136 रु और एसीसी का शेयर 1888.5 रु से 2100 रु पहुंच सकता है।

शेयरों से कमाई : 5 दिन में 55 फीसदी मुनाफा, प्रति लाख रु पर 55 हजार रु का फायदाशेयरों से कमाई : 5 दिन में 55 फीसदी मुनाफा, प्रति लाख रु पर 55 हजार रु का फायदा

English summary

Earning opportunity These shares can give more returns than FDs only in April take advantage

Federal Bank's stock currently stands at Rs 76.35. There is a target of Rs 93 for its stock. That is, it can give about 21.8 percent return from the current price.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X