For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Dreamfolks IPO : लिस्ट होते ही कराया 56 फीसदी का फायदा

|

नई दिल्ली, सितंबर 6। आज ड्रीमफोक्स सर्विसेज का आईपीओ लिस्ट हो गया है। इस आईपीओ ने खुलते ही तगड़ा फायदा कराया है। जिन निवेशकों ने भी इस आईपीओ में पैसा लगाया है, उनको कुछ ही दिनों में तगड़ा फायदा हो गया है। काफी समय बाद आईपीओ से लोगों को कमाने का मौका मिला है। इससे पहले एक बड़ा आईपीओ एलआईसी का आया था, जिसमें निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था। इसी के चलते लोग आईपीओ से दूर भागनने लगे थे। लेकिन आज लिस्ट हुए ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ ने बंपर कमाई करा दी है। आइये जानते इस बारे में सबकुछ।

जानिए ड्रीमफोक्स सर्विसेज की लिस्टिंग के बारे में

जानिए ड्रीमफोक्स सर्विसेज की लिस्टिंग के बारे में

एयरपोर्ट सर्विसेज एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ की आज एनएसई पर शेयर 56 फीसदी प्रीमियम के साथ 508 रुपये के स्तर पर लिस्टिंग हुई है। वहीं ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ की बीएसई पर लिस्टिंग 55 फीसदी प्रीमियम के साथ 505 रुपये पर हुई है।

जानिए किस रेट पर ऐलाट हुआ है ड्रीमफोक्स सर्विसेज का शेयर

जानिए किस रेट पर ऐलाट हुआ है ड्रीमफोक्स सर्विसेज का शेयर

ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने आईपीओ के दौरान अपना शेयर 326 रुपये के रेट पर निवेशकों को ऐलाट किया था। इश्यू प्राइस के आईपीओ में 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त 2022 के बीच निवेश किया जा सकता था। ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ में एंकर निवेशकों ने 253 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

TCS : 8500 रु को बना दिया 2.80 लाख रु, जानिए कितने समय मेंTCS : 8500 रु को बना दिया 2.80 लाख रु, जानिए कितने समय में

जानिए कितना भरा था ड्रीमफोक्स सर्विसेज का आईपीओ

जानिए कितना भरा था ड्रीमफोक्स सर्विसेज का आईपीओ

ड्रीमफोक्स सर्विसेज का आईपीओ अंतिम दिन 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स का हिस्सा 70.53 गुना, जबकि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 43.66 गुना भरा था। इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 37.66 गुना भरा था।

जानिए अब इस आईपीओ में किस किस बड़े निवेशक ने पैसा लगाया

जानिए अब इस आईपीओ में किस किस बड़े निवेशक ने पैसा लगाया

ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ में एंकर निवेशकों ने जो 253 करोड़ रुपये लगाया है, उसमें बीपीएन परिवास, सेंट कैपिटल, कुबेर इंडिया फंड, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, क्वांअ म्यूचुअल फंड सहित पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने पैसा लगाया है।

 

English summary

Dreamfolks Services IPO listed with 56 percent premium

The IPO of Dreamfolks Services Limited was today listed at Rs 508 with a premium of 56 per cent on the NSE and Rs 505 on the BSE with a premium of 55 per cent.
Story first published: Tuesday, September 6, 2022, 10:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X