For Daily Alerts
गणतंत्र दिवस पर आज नहीं होगा शेयर कारोबार, जानिए और क्या-क्या बंद
|
नई दिल्ली, जनवरी 26। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) में कारोबार बंद रहेगा। इस उपलक्ष्य पर इसके अलावा मेटल और बुलियन, होलसेल कमोडिटी मार्केट सहित फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी अवकाश रहेगा। वहीं 25 जनवरी 2022 को जहां सेंसेक्स 366.64 अंक (0.64 प्रतिशत) की तेजी के साथ 57,858.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 128.90 अंक (0.75 प्रतिशत) की तेजी के साथ 17,278 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

कल के निफ्टी के टॉप गेनर
- मारुति सुजुकी का शेयर करीब 550 रुपये की तेजी के साथ 8,602.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- एक्सिस बैंंक का शेयर करीब 48 रुपये की तेजी के साथ 752.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- एसबीआई का शेयर करीब 21 रुपये की तेजी के साथ 514.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 33 रुपये की तेजी के साथ 884.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- यूपीएल का शेयर करीब 29 रुपये की तेजी के साथ 791.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कल के निफ्टी के टॉप लूजर
- विप्रो का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 562.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 178 रुपये की गिरावट के साथ 15,528.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- टाइटन कंपनी का शेयर करीब 27 रुपये की गिरावट के साथ 2,376.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- इनफोसिस का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 1,722.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 1,500.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
रुपये में कल आई थी गिरावट
वहीं कल यानी 25 जनवरी 2022 को रुपया कमजोर होकर बंद हुआ था। कल डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ 74.78 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
जानिए पिछले 5 दिनों के रुपये का क्लोजिंग का स्तर
- -मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ 74.78 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- -सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की कमजोरी के साथ 74.56 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- -शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 74.42 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- -गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 74.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
- -बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 74.42 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कमाल का MSME शेयर : बीते साल कराई पैसों की बारिश, आगे भी उम्मीदें
English summary
Commodity and gold business including stock market will remain closed on Republic Day today
Story first published: Wednesday, January 26, 2022, 10:45 [IST]