For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसा डबल : Chemcon Speciality IPO 115% प्रीमियम पर लिस्ट

|

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में पैसा दोगुना करने का दौर चल रहा है। कई आईपीओ निवेशकों पैसा एक दिन में ही दोगुना कर चुके हैं। इसी कड़ी में आज एक और शेयर का नाम जुड़ गया है। इस शेयर का नाम केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स। इस आईपीओ ने आज एक दिन में ही निवेशकों का पैसा दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है। आइये जातने हैं कि इस आईपीओ में निवेशकों का पैसा कितना और बढ़ा। इसके अलावा आज ही 3 आईपीओ में और निवेश किया जा सकता है। इन तीनों आईपीओ में निवेश का आज अंतिम दिन है। इन 3 आईपीओ के बारे में आज जानते हैं।

कैम्स आईपीओ की भी अच्छी लिस्टिंग

वहीं आज एक और आईपीओ की भी लिस्टिंग हुई। ये है कैम्स का आईपीओ। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 23.4 प्रीमियम पर हुई है। कंपनी ने 1230 रुपये के रेट पर निवेशकों को शेयर ऐलाट किए थे, जो आज 1518 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।

जानिए किस रेट पर केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स हुआ लिस्ट

जानिए किस रेट पर केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स हुआ लिस्ट

आज यानी 1 अक्टूबर 2020 को एनएसई पर केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स के आईपीओ की लिस्टिंग 115 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है। केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स ने निवेशकों को 340 रुपये के भाव शेयर एलाट किए थे। इसके मुकाबले यह शेयर आज एनएसई में 731 रुपये पर लिस्ट हुए। इस प्रकार निवेशकों का पैसा कुछ ही समय में दोगुने से ज्यादा हो गया। केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स का आईपीओ निवेश के लिए 21 सितंबर को खुल था और 23 सितंबर तक इसमें निवेश किया जा सकता था। कंपनी ने इस आईपीओ से 318 करोड़ रुपये जुटाए हैं। केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स स्पेशलाइज्ड केमिकल प्रोडक्ट बनाने के कारोबार में लगी हुई है। ये कंपनी दुनिया में सीएमआईसी केमिकल बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। 

आइये अब जानते हैं कि कौन से 3 आईपीओ आज बंद हो रहे
 

आइये अब जानते हैं कि कौन से 3 आईपीओ आज बंद हो रहे

यूटीआई एएमसी

यूटीआई एएमसी का आईपीओ बुधवार तक 79 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका था। हालांकि यह पहले दिन 27 फीसदी ही सब्सक्रिप्शन हुआ था। कंपनी ने इश्यू के लिए 552 रुपये से 554 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी इस इश्यू के माध्यम से 3,89,87,081 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेच रही है। अगर कोई इस आईपीओ में निवेश करना चाहता है तो उसे न्यूनतम 27 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के आईपीओ को निवेशकों ने अभी तक हाथोहाथ लिया है। बुधवार तक यह आईपीओ 7.52 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका था। यह आईपीओ मंगलवार को खुलने के साथ ही ही करीब 2.09 गुना सब्सक्राइब हो गया था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 135 रुपये से लेकर 145 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के तहत 3,05,99,017 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है। इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 103 शेयरों की है।

लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

तेल एवं गैस पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ अभी तक 3.11 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आईपीओ खुलने के पहले ही दिन यह 1.1 गुना सब्सक्राइब हो गया था। कंपनी इस आईपीओ से 61.20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 117 रुपये से लेकर 120 रुपये के बीच है। आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

बेटी के लिए ऐसे खरीदें Gold, शादी तक हो जाएगा ढेर साराबेटी के लिए ऐसे खरीदें Gold, शादी तक हो जाएगा ढेर सारा

English summary

Chemcon specialty chemicals and cams IPO listing with good premium today

In the IPO of Chemcon Specialty Chemicals, shares were allotted to investors at a rate of Rs 340. But their listing on the NSE today was listed at a price of Rs 731.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X