Car Sales : नवंबर में Maruti सहित इन कंपनियों का रहा जलवा, खूब बढ़ी बिक्री
नयी दिल्ली। कार कंपनियों ने नवंबर में एक बार फिर से धमाल मचा दिया। मारुति सहित बाकी कार कंपनियों की बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। नवंबर 2019 के मुकाबले पिछले महीने मारुति, महिंद्रा और दूसरी कई कंपनियों की सेल्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे पहले बात मारुति, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी, की करें तो पिछले महीने इसकी सेल्स 1.7 फीसदी बढ़ी। मारुति ने नवंबर 2019 में 150,630 के मुकाबले पिछले महीने 153,223 गाड़ियां बेचीं। हालांकि फेस्टिव सीजन के लिहाज से ये नंबर अनुमानों के मुताबिक नहीं रहे। इसकी घरेलू सेल्स 1.43 लाख यूनिट्स के मुकाबले 1.44 लाख यूनिट् रही। जबकि इसके निर्यात में 29.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। आइए जानते हैं बाकी कंपनियों का हाल।

महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुताबिक नवंबर 2020 के महीने में इसकी कुल ऑटो बिक्री 42,731 वाहनों की रही। यह पिछले साल नवंबर की तुलना में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि है जब कार निर्माता ने 41,235 इकाइयां बेची थीं। महिंद्रा की कुल यात्री वाहन बिक्री 24 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 18,212 यूनिट्स रही। जबकि इसके फार्म उपकरणों की बिक्री 56 फीसदी बढ़ कर 32,726 यूनिट्स रही।

हुंडई ने बना दिया रिकॉर्ड
हुंडई इंडिया ने घरेलू मार्केट में 48800 यूनिट्स बेचीं। जबकि 10400 यूनिट्स का निर्यात किया। यानी इसकी कुल बिक्री 59200 यूनिट्स रही, जो अभी तक किसी महीने में सर्वाधिक है। हुंडई इंडिया की कुल बिक्री में 9.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। नई हुंडई आई20 पिछले महीने इसकी बिकने वाली प्रमुख कार रही। इसके लॉन्च के 20 दिनों के भीतर 20,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं। वेन्यू और क्रेटा एसयूवी की लोकप्रियता भी बरकरार रही।

टाटा की सेल्स में 108 फीसदी की बढ़ोतरी
टाटा मोटर्स ने 10,400 यूनिट्स के मुकाबले 108 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 21600 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की। हालांकि अक्टूबर के मुकाबले टाटा मोटर्स की सेल्स फीसदी घटी है। अक्टूबर में इसने 23600 कारें बेची थीं।

बजाज ऑटो
बजाज ऑटो की नवंबर में कुल बिक्री में 5 फीसदी की वृद्धि के साथ 4.22 लाख यूनिट्स रही। इसकी कुल मोटरसाइकिल बिक्री 12 फीसदी बढ़ कर 3,84,993 इकाई रही। कुल कमर्शियल वाहन बिक्री 38 फीसदी घट कर 37,247 इकाई रह गई। मगर निर्यात 14 फीसदी बढ़ कर 2.23 लाख यूनिट्स रहा।

अशोक लेलैंड
अशोक लेलैंड की नवंबर में कुल कमर्शियल वाहन बिक्री 5 फीसदी बढ़ी। हिंदुजा समूह की इस फर्म ने नवंबर 2019 में 10,175 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 10,659 इकाइयां बेचीं। इसकी घरेलू बिक्री 4 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ 9,727 इकाई रही। कुल भारी और मध्यम कमर्शियल वाहनों की बिक्री 14 फीसदी गिर कर 5,114 इकाई रही। हल्के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 32 फीसदी बढ़ कर 5,545 यूनिट्स रह गई।

टीवीएस मोटर
टीवीएस मोटर ने नवंबर में 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,22,709 युनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसकी दोपहिया वाहन बिक्री 25 फीसदी बढ़ कर 3,11,519 यूनिट्स औऱ निर्यात 74,074 यूनिट्स पर सपाट रहा। इसकी तिपहिया वाहनों की 35 फीसदी गिर कर 11190 यूनिट्स रह गई।
50,000 रु से सस्ती Motorcycle पर मिल रहा हजारों रु बचाने का मौका, फटाफट उठाएं लाभ