शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेज, निफ्टी 13000 अंक के ऊपर बंद
मुम्बई। आज मंगलवार यानी 1 दिसंबर 2020 को शेयर बाजार भारी तेजी के साथ बंद हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 505.72 अंक की तेजी के साथ 44655.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 140.00 अंक की तेजी के साथ 13109.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3072 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1925 शेयर तेजी के साथ और 974 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 173 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 38 पैसे की मजबूती के साथ 73.67 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
गेल का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 110.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सन फार्मा का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 539.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 38 रुपये की तेजी के साथ 895.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 81.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
यूपीएल का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 433.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
नेस्ले का शेयर करीब 481 रुपये की गिरावट के साथ 17,418.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 31 रुपये की गिरावट के साथ 1,875.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाइटन कंपनी का शेयर करीब 20 रुपये की गिरावट के साथ 1,341.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एनटीपीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 93.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 48 रुपये की गिरावट के साथ 4,861.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।