Auto Sales : मारुति को लगा झटका, टाटा की बल्ले-बल्ले, जानिए बाकी कंपनियों का हाल
नई दिल्ली, मई 1। पिछले महीने अप्रैल में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सेल्स में गिरावट आई। मगर टाटा मोटर्स की सेल्स में 66 फीसदी का इजाफा हुआ। साल दर साल आधार पर अप्रैल में मारुति सुजुकी की बिक्री में 5.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। इसने अप्रैल में 1,50,661 यूनिट्स की बिक्री की। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 1,59,691 यूनिट्स की बिक्री की थी। मारुति की बिक्री पिछले महीने मार्चे के मुकाबले 11.2 फीसदी घटी। असल में चिप की कमी का उत्पादन पर प्रभाव पड़ा। हालांकि कंपनी का निर्यात 6.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 18,413 यूनिट हो गया। आगे जानिए बाकी कंपनियों के सेल्स आंकड़े।
Used Car : 1 लाख रु से कम में खरीदें WagonR, मिलेगी शानदार कंडीशन

टाटा मोटर्स
अप्रैल 2022 में, टाटा मोटर्स ने एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन किया। घरेलू पीवी (पैसेंजर व्हीकल) बिक्री सालाना आधार पर 25,095 इकाइयों से बढ़कर 41,587 इकाई दर्ज की गई। यानी बिक्री में वृद्धि 65.72 प्रतिशत रही। हालांकि मार्च 2022 में बेची गई 42,293 इकाइयों से वॉल्यूम में गिरावट 706 इकाई रही। इसकी ई-कारों की बिक्री 581 इकाइयों से बढ़ कर 2,322 इकाई हो गई, जो कई गुना वृद्धि को दर्शाता है। कुल मिलाकर टाटा मोटर्स की बिक्री अप्रैल में 73 फीसदी बढ़कर 72,468 इकाई हो गई।

हुंडई मोटर इंडिया
हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को अप्रैल 2022 में 56,201 इकाइयों की कुल बिक्री की, जो 5 प्रतिशत की गिरावट है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 59,203 इकाइयों की बिक्री की थी। इसकी घरेलू बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत घटकर 44,001 इकाई रही, जो अप्रैल 2021 में 49,002 इकाई थी। ऑटो कंपनी ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में 10,201 इकाइयों की तुलना में निर्यात बढ़ कर 12,200 इकाई हो गया।

टोयोटा की सेल्स बढ़ी
कंपनी ने एक बयान में कहा कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री सालाना आधार पर 57 फीसदी बढ़कर अप्रैल में 15,085 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 9,600 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में मांग चरम पर है।
एमजी मोटर
एमजी मोटर इंडिया की अप्रैल बिक्री में 22% की गिरावट आई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अप्रैल में कंपनी ने कुल 2,008 इकाइयां बेचीं। बिक्री पिछले महीने यानी मार्च की तुलना में आधी से अधिक ही रह गई।

वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स
वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, आयशर मोटर्स लिमिटेड की कमर्शियल व्हीकल यूनिट, की अप्रैल में कुल बिक्री दोगुनी से अधिक 5,525 इकाई हो गई। इसने पिछले साल इसी महीने में 2,145 यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि महीने-दर-महीने बिक्री में 37.2% की गिरावट आई है।
आयशर मोटर्स
आयशर मोटर्स लिमिटेड ने अप्रैल 2022 के महीने के लिए आयशर ट्रकों और बसों और वोल्वो ट्रकों की बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। कंपनी ने अप्रैल 2022 के दौरान 5525 वाहनों की बिक्री की है, जबकि अप्रैल 2021 में 2145 वाहनों की थी। यानी इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 157.6% की वृद्धि दर्ज की गई।

स्कोडा
स्कोडा ऑटो इंडिया ने रविवार को कहा कि अप्रैल में उसकी बिक्री पांच गुना बढ़कर 5,152 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 961 इकाई थी। कंपनी और इसके सहयोगी नेटवर्क का विस्तार करने, ग्राहक संपर्क बढ़ाने और नए बाजारों में प्रवेश करने के प्रयासों को दोगुना कर रहे हैं ताकि कंपनी ग्राहकों के करीब और अधिक सुलभ हो सके। कंपनी ने 2021 की शुरुआत में अपने नेटवर्क का विस्तार 134 से बढ़ाकर 190 से अधिक टचप्वाइंट तक कर लिया है।