गजब के शेयर : 4 दिन में दिया 45.08 फीसदी तक रिटर्न, चेक करें नाम
नई दिल्ली, मई 8। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक दर वृद्धि की बढ़ती आशंका के बीच भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में आश्चर्यजनक रूप से 40 बीपीएस और नकद आरक्षित अनुपात में 50 बीपीएस की वृद्धि ने 6 मई को समाप्त सप्ताह में बाजार को कमजोर कर दिया। इससे सप्ताह के दौरान 4 दिन में ही (3 मई को ईद के कारण बाजार बंद रहा था) बेंचमार्क सूचकांक 4 फीसदी से अधिक गिर गया। बीएसई सेंसेक्स 2,225 अंक गिर कर सप्ताह के 54,836 पर बंद हुआ, और निफ्टी 50 691 अंक गिर कर 16,411 पर बंद हुआ, जो 9 मार्च के बाद इसका सबसे निचला स्तर है। बता दें कि बाजार में यह गिरावट चौथे सप्ताह जारी रही। हर प्रमुख क्षेत्र बिकवाली के दबाव में रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 4.3 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 6.8 फीसदी की गिरावट आई। मगर इस सबके बावजूद 5 शेयर ऐसे रहे जिन्होंने 4 ही दिन में निवेशकों को 45 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया।
कमाई का मौका : ये शेयर दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, जानिए नाम

शिलचर टेक्नोलॉजीज
शिलचर टेक्नोलॉजीज एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 257.92 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 4 कारोबारी सत्र में ये शेयर 45.08 फीसदी उछला। ये शेयर 4 दिन में 466.20 रु से 676.35 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 10 फीसदी की तेजी के साथ 676.35 रु पर बंद हुआ। 45.08 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 2 लाख रु करीब 2.91 लाख रु हो गए होंगे। मगर ध्यान रहे कि छोटी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर जोखिम अधिक रहता है। इसलिए निवेश से पहले इस जरूर ध्यान दें। निवेश से पहले जानकारों की सलाह लेना बेहतर है।

पंत इनफिनिटी
पंत इनफिनिटी ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 16 रु से 22 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 37.50 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 26.56 करोड़ रु है। 4 दिन में 37.50 फीसदी रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले कई गुना अधिक और बेहतर है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 3.61 फीसदी की मजबूती के साथ 21.55 रु पर बंद हुआ।

सुलभ इंजीनियर्स
सुलभ इंजीनियर्स भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 37.32 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 5.60 रु से 7.69 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 37.32 फीसदी रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 77.27 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 4.91 फीसदी की उछाल के साथ 7.69 रु पर बंद हुआ।

पाओस इंडस्ट्रीज
पाओस इंडस्ट्रीज ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इसका शेयर 8.20 रु से 11.23 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर से 36.95 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 6.85 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 11.23 रु पर बंद हुआ।

स्टारटेक फाइनेंस
स्टारटेक फाइनेंस ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों की झोली भर दी। इसका शेयर 129.75 रु से 176.25 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 35.84 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 174.67 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 10 फीसदी की कमजोरी के साथ 176.25 रु पर बंद हुआ।