84 दिन वाला प्लान : Jio का है सबसे सस्ता ऑफर, Airtel और Vi हैं महंगे
नयी दिल्ली। हर महीने रिचार्ज के झंझट से बचने का सही तरीका है कि आप लंबी अवधि वाला प्लान ले लें। मगर ज्यादा लंबी अवधि के प्लान में एक नुकसान भी हो सकता है। दरअसल टेलीकॉम कंपनियां समय-समय नये-नये ऑफर लाती रहती हैं। ऐसे में अगर आपने पहले से पूरे साल का रिचार्ज करा रखा है तो आप ऐसे किसी भी ऑफर का फायदा नहीं उठा सकेंगे। ऐसे ऑफर का लाभ भी मिल जाए और हर महीने रिचार्ज के झंझट से भी बच जाएं, इसके लिए आप 84 दिन वाला प्लान रिचार्ज कराएं। इससे आपकी जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। जहां तक तीनों प्राइवेट कंपनियों, रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) का सवाल है तो इनमें 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान जियो का है।

जियो करा सकता है बचत
84 दिन वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान रिलायंस जियो के पास है, जो कि भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भी है। जियो का 84 दिन वाला प्रीपेड प्लान केवल 329 रु में मिल रहा है, जबकि एयरटेल और वीआई दोनों के इतनी ही वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 379 रु है। मगर ये तीनों ही कंपनियों के प्लान सीमित डेटा बेनेफिट के साथ आते हैं। आइए जानते हैं तीनों कंपनियों के 84 दिन वाले प्लान्स की डिटेल।

जियो का 329 रु वाला प्लान
जियो के 329 रु वाले प्रीपेड प्लान में आपको 84 दिन के लिए कुल 6 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 84 दिन के लिए कुल 1000 एसएमएस भी मिलेंगे। आपको इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। डेटा लिमिट पूरी होने पर आप 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

एयरटेल का 84 दिन वाला प्लान
एयरटेल के 379 रु वाले प्रीपेड प्लान में भी आपको 84 दिन के लिए कुल 6 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 84 दिन के लिए कुल 900 एसएमएस मिलेंगे। मगर इस प्लान में कई अन्य बेनेफिट हैं। इनमें अमेजन प्राइम के मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक फ्री, फ्री ऑनलाइन कोर्स, जिसकी वैलिडिटी 1 साल होगी और फास्टैग पर 100 रु का कैशबैक शामिल हैं।

वीआई का 379 रु वाला प्लान
वीआई के 379 रु वाले प्रीपेड प्लान में भी आपको 84 दिन के लिए कुल 6 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 84 दिन के लिए कुल 1000 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान में कई अन्य बेनेफिट शामिल हैं। आपको वीआई मूवीज और टीवी बेसिक का एक्सेस मिलेगा, जिससे आप ऐप पर लाइव टीवी, न्यूज और मूवीज का आनंद ले सकते हैं।

जियो का 555 रु वाला प्लान
जियो के 555 रु वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिनों की ही है। आपको इस प्लान में 84 दिन तक रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 84 दिन तक रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। आपको इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। डेटा लिमिट पूरी होने पर आप 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio : Free में SIM लेकर कराएं इतने रु का रिचार्ज, रोज मिलेगा 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग