For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

युवाओं के लिए पैसा कमाने के 3 शानदार टिप्स, उठाएं फायदा

|

नयी दिल्ली। युवाओं में जोश की कोई कमी नहीं होती। खास कर पैसा कमाने के मामले में। मगर यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि आपको पैसे का प्रबंधन भी ठीक से करना आना चाहिए। एक पुरानी कहावत है कि पैसे से पैसा कमाया जाता है। अगर यह हुनर आप सीख लें तो आप अपनी एक कमाई से ही कई जगहों से पैसा बना सकते हैं। आपकी उम्र बढ़ने के साथ साथ आपकी सैलेरी बढ़ती ही है। मगर जहां तक सवाल पैसों के प्रबंधन का है ये आपको तभी से आना चाहिए है जब आप नौकरी शुरू करें। क्योंकि इनकम बढ़ने के साथ-साथ आप अपने बढ़े हुए वेतन का अच्छे से इस्तेमाल कर सकेंगे। जानकार बताते हैं कि पैसों के लिहाज से फ्यूचर तैयार करने के लिए 30 से 40 साल की उम्र बहुत अधिक महत्वपूर्ण होती है। आपको इसी अवधि में जितनी जल्दी हो सके फ्यूचर की तैयारी भी करनी चाहिए। यहां हम आपको बताएंगे 3 ऐसे खास टिप्स जो आपको पैसों के प्रबंधन, पूंजी बढ़ाने और फ्यूचर संवारने में काम आएंगे।

सावधानी से करें प्लानिंग

सावधानी से करें प्लानिंग

यहां प्लानिंग का मतलब है कि जरूरी चीज और लक्ष्य सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए। आप शुरुआत में ही अपनी जरूरतों और लक्ष्यों को पहचानें और फिर उनमें से ये देखें कि क्या चीज सबसे अधिक जरूरी है। साथ ही उन लंबी अवधि की जरूरतों पर भी ध्यान दें, जो आप छोड़ सकते हैं। इससे होगा ये कि आपके पास आने वाले पैसे के बारे में आपको पता होगा कि कितना और कहां खर्च करना है। एक बात याद रखिए कि बचत केवल कम खर्च करने से ही नहीं आती, बल्कि आपको चीजों की उपयोगिता बढ़ाने और फालतू लागत कम करने के लिए समझदारी से खर्च करना आना भी जरूरी है।

ये है सबसे जरूरी पहलू

ये है सबसे जरूरी पहलू

एक बार आप जरूरतें तय कर लें तो आप निवेश की तरफ बढ़ें। यही वो तरीका है जिससे आप अपनी पूंजी बढ़ा सकते हैं। जानकार कहते हैं कि आपको अपनी 20 की उम्र में ही निवेश शुरू कर देना चाहिए। साथ ही 30 वर्ष आयु पहुंचने तक आपके पास एक अच्छा निवेश पोर्टफोलियो होना चाहिए। निवेश के लिए आप बाजार जानकार और सलाहकारों की मदद ले सकते हैं। आप अपनी सैलेरी के कुछ हिस्से से लगातार निवेश करते रहें, जिससे लंबे समय में एक बड़ी राशि आपके पास बन जाए। निवेश पोर्टफोलियो बनाने के लिए ध्यान दें कि कम जोखिम और अच्छे रिटर्न वाली जगहों को चुन कर निवेश करें।

लंबी अवधि के लिए निवेश जरूरी

लंबी अवधि के लिए निवेश जरूरी

एक जरूरी चीज ये भी है कि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करें। इसका सिम्पल फंडा है कि जल्दी निवेश शुरू करें ताकि लंबे समय में आपके अकाउंट में अच्छा खासा बैलेंस हो। ये आपको फ्यूचर तैयार करने में भी मददगार होगा। चाहें आप एफडी, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, पीपीएफ या किसी अन्य छोटी बचत योजना में निवेश करें मगर उसे जल्दी शुरू करके लंबे समय तक निवेश जारी रखें। अपने लक्ष्य भी लंबे रखें, जिससे आप किसी उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति से पार पा सकें। निवेश पूंजी निकालने के मामले में जल्दबाजी में न रहें।

कोरोना : निवेश करने से न घबराएं, मुनाफे के लिए अपनाएं ये 3 टिप्सकोरोना : निवेश करने से न घबराएं, मुनाफे के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स

English summary

3 great tips to earn money for youth take advantage

Experts say that 30 to 40 years of age is very important for preparing future in terms of money. You should also prepare for the future as soon as possible in this period.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X