For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईआरसीटीसी : थोड़ी देर बाद शुरू हो जाएगी शेयरों की ट्रेडिंग

|

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) का शेयर आज यानी सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा। यह शेयर मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंजं (एनएसई) दोनों में एक साथ ही लिस्ट होगा। कंपनी के आईपीओ भारी सफलता मिली थी। यह आईपीओ करीब 112 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। सूचीबद्ध होने के बाद इस शेयर को कोई भी खरीद या बेच सकता है।

आईआरसीटीसी : थोड़ी देर बाद शुरू हो जाएगी शेयरों की ट्रेडिंग

कब खुला था निवेश के लिए

आईआरसीटीसी का आईपीओ अभिदान के लिए 30 सितंबर से 4 अक्टूबर 2019 के बीच खुला रहा था। इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया और इसे 112 गुना तक अभिदान मिला था। आईआरसीटीसी के बिक्री के लिए रखे गए 2 करोड़ शेयर के बदले में 25 करोड़ शेयर के लिए बोलियां मिली थीं। इसमें से पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 108.79 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 354.52 गुना और खुदरा निवेशकों के मामले में 14.65 गुना अभिदान मिला था।

ये था आईआरसीटीसी के शेयर का दाम

कंपनी के आईपीओ के लिए कीमत दायरा 315 से 320 रुपये तय किया गया था। येस सिक्योरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज आईआरसीटीस के आईपीओ का प्रबंधन किया है।

एलाट हो चुके हैं शेयर

आईआरसीटीसी ने पात्र निवेशकों को शेयर का आवंटन कर दिया है। जिन लोगों को शेयर एलाट किए गए हैं, उनके डीमैट खाते में यह शेयर जारी कर दिए गए हैं। निवेशक अपना डीमैट अकाउंट चेक कर कितने शेयर मिले यह जान सकते हैं। कंपनी ने जितने शेयर एलाटा किए हैं, उतने का पैसा रख लेगी और बाकी पैसा निवेशक को वापस कर देगी। यह पैसा जल्द से जल्द से निवेशकों को वापस किया जाता है। इसके अलावा जिन निवेशकों को शेयर एलाटा किए गए हैं, वह निवेशका चाहें तो आज अपने शेयर बेच सकते हैं या इन्हें रखे रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाएं तो क्या करें, जानें यहां

English summary

IRCTC shares to be listed on BSE and NSE on 14 October 2019

The shares have been issued in the demat account of those investing in the IPO of IRCTC. IRCTC shares have started trading on 14 October.
Story first published: Monday, October 14, 2019, 8:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X