For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईआरसीटीसी आईपीओ : 112 गुना ओवर सब्सक्राइब, जानें लिस्टिंग की डेट

|

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटी) के सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को भारी सफलता मिली है। यह इश्यू 112 ओवर सब्सक्राइब हुआ है। यानी हर 1 शेयर बदले 112 लोग खरीदार हैं। जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी 10 अक्टूबर 2019 को शेयरों का आंवदन निवेशकों को करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 14 अक्टूबर को यह शेयर मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट हो सकता है।

 
IRCTC IPO : 112 गुना ओवर सब्सक्राइब, जानें लिस्टिंग की डेट

जानिए आंकड़े
आईआरसीटी) के इनिशल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) अंतिम दिन तक 111.91 गुना तक सब्सक्राइब हुआ है। आईआरसीटीसी के बिक्री के लिए रखे गए 2 करोड़ शेयर रखे थे, जिनके एवज में 25 करोड़ करोड़ शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं। कंपनी अपर प्राइस बैंड पर 645 करोड़ रुपये जुटा सकती है। इस आईपीओ का संस्थागत निवेशकों की हिस्सा 108.79 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 354.52 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 14.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

 

ये है प्रासइ बैंड
आईआरसीटीसी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 315 रुपये से 320 रुपये के बीच तय किया गया था। इस आईपीओ को यस सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्यॉरिटीज देख रही हैं।

आईआरसीटीसी का कामकाज
आईआरसीटीसी रेलवे की एक ही कंपनी है। इसका काम रेलवे के ऑनलाइन टिकट बेचने का है। इसके अलावा आईआरसीटीसी होटल, कैटरिंग, टूरिज्म और रेल नीर पानी बेचने का काम भी करती है।

आईआरसीटीसी की आय में इंटरनेट टिकटिंग का हिस्सा 12 फीसदी हिस्सा
आईआरसीटीसी की आय में कैटरिंग का हिस्सा 55 फीसदी हिस्सा
आईआरसीटीसी की आय में पैकेज्ड ड्रिंकिंग पानी का हिस्सा 9 फीसदी
आईआरसीटीसी की आय में ट्रेवल और टूरिज्म का किस्सा 24 फीसदी
आईआरसीटीसी पर रोजाना 72 लाख लॉगिन होते
आईआरसीटीसी के पास 10 रेल नीर के प्लांट
आईआरसीटीसी का बिजनेस मॉडल यूनिक होने के साथ ही किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं
आईआरसीटीसी पर कोई कर्ज नहीं है

आईआरसीटीसी की आय
आईआरसीटीसी को वित्त वर्ष 2017 में 1535 करोड़ रुपये की आय हुई
आईआरसीटीसी को वित्त वर्ष 2018 में 1470 करोड़ रुपये की आय हुई
आईआरसीटीसी को वित्त वर्ष 2019 में 1867 करोड़ रुपये की आय हुई

आईआरसीटीसी का मुनाफा
वित्त वर्ष 2017 में 229 करोड़ रुपये
वित्त वर्ष 2018 में 220 करोड़ रुपये
वित्त वर्ष 2019 में 272 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : मंदी की मार : 20 हजार देकर लें स्विफ्ट, 1862 रु आएगी किस्त

English summary

IRCTC IPO subscribed over 112 times To be listed on 14 October 2019

Investors applying for IRCTC IPO will allot shares on October 10.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X