For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कमाई सुनकर आप रह जायेंगे हैरान

ब्रिटेन की सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी हूपर एचक्यू ने बुधवार को '2019 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट' घोषित की। अच्‍छी बात तो यह हैं कि इसमें दो भारतीय सितारों को भी स्थान मिला है।

|

नई दिल्‍ली: ब्रिटेन की सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी हूपर एचक्यू ने बुधवार को '2019 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट' घोषित की। अच्‍छी बात तो यह हैं कि इसमें दो भारतीय सितारों को भी स्थान मिला है। जी हां इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम शामिल है। जहां तक इंस्टाग्राम रिच लिस्ट की बात है, तो काइली जेनर पहले स्थान पर हैं। उनके 141 मिलियन फॉलोअर्स हैं और हर प्रमोशनल पोस्ट से 1,266,000 डॉलर या 8.7 करोड़ रुपये कमाती हैं। लिस्ट में, उसके बाद एरियाना ग्रांडे, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, किम कार्दशियन, सेलेना गोमेज़ और ड्वेन जॉनसन जैसी हस्तियां शामिल हैं। जानकारी देना चाहेंगे कि हूपर एचक्यू ने यह सूची सितारों के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक पोस्ट के जरिए की जाने वाली कमाई के आधार पर तैयार की है। इंस्टाग्राम एक फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। दुनियाभर में इसके 1 बिलियन यूजर्स हैं।

एक पोस्ट के लिए विराट कमाते हैं 1.36 करोड़ रुपए

एक पोस्ट के लिए विराट कमाते हैं 1.36 करोड़ रुपए

विराट कोहली इंस्टाग्राम की एक पोस्ट से लाखों रुपये कमाते हैं। इसका खुलासा खुद इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट में हुआ है। इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2019 में लगातार दूसरी बार शामिल हुए विराट कोहली इसमें 9वें स्थान पर हैं। हूपर एचक्यू के अनुसार विराट कोहली को एक इंस्टा पोस्ट के लिए £158,00 पाउंड (1,357,340 रुपये) मिलते हैं, जो एक बड़ा अमाउंट है। विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 36 मिलियन फॉलोवर हैं। इस मामले में वे भारत के पहले स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी हैं, जिनके इतनी संख्या में फैंस हैं। विराट कोहली अक्सर अपनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हैं। इसके अलावा जिम के फोटो और मैच से जुड़े फोटोज भी विराट कोहली इस पर शेयर करते हैं।

विराट कोहली की एक साल की कमाई जानकर आप रह जायेंगे हैरान ये भी पढ़ें विराट कोहली की एक साल की कमाई जानकर आप रह जायेंगे हैरान ये भी पढ़ें

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो नंबर 1 पर
 

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो नंबर 1 पर

हालांकि, इंस्टा पोस्ट से कमाई के मामले में फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ऊपर हैं। इतना ही नहीं जानकारी दे कि फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्पोर्ट्स के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज में सोशल मीडिया पर कमाई करने वालों की लिस्ट में एक नंबर पर हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए £784,000 पाउंड मिलते हैं। नेमार £580,000 अर्निंग के साथ तीसरे और लायनल मैसी £521,000 अमाउंट के साथ चौथे नंबर पर हैं।

रिलायंस बनी सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी ये भी पढ़ें रिलायंस बनी सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा एक पोस्ट के लिए लेती 1.87 करोड़ रुपए

प्रियंका चोपड़ा एक पोस्ट के लिए लेती 1.87 करोड़ रुपए

दूसरी ओर बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मियामी में वेकेशंस एंजॉय कर रही हैं। वहां से उनकी कुछ फोटोज वायरल हुईं थीं। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ऐसे एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं जो अपने दम पर केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलिवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी बीच प्रियंका ने एक और महारत अपने नाम कर लिया है। ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका का नाम इंस्टग्राम रिच लिस्ट 2019 में शामिल हो गया है।

प्रियंका चोपड़ा 19वें स्थान पर
हॉपर एचक्यू द्वारा जारी इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2019 में जहां प्रियंका चोपड़ा 19वें स्थान पर हैं। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 43,038,343 फॉलोअर्स हैं और वे प्रत्येक पोस्ट के लिए 271,000 डॉलर ( करीब 1,86,98,390 रुपए ) चार्ज करती हैं। वह अकेली ऐसी बॉलीवुड स्टार हैं, जिन्‍होंने यह मुकाम हासिल किया है। पहली रैंक पर काइली जेनर हैं जो एक पोस्‍ट के लिए 1,266,000 डॉलर की फीस लेती हैं। जल्‍द ही अब वह मोस्ट अवेटेड फिल्‍म द स्‍काई इज पिंक में फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी। बता दें कि फिल्‍म 11 अक्‍टूबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

न‍ियम बदले: एंबुलेंस को नहीं द‍िया रास्‍ता, तो लगेगा 10,000 रु का जुर्माना ये भी पढ़ेंन‍ियम बदले: एंबुलेंस को नहीं द‍िया रास्‍ता, तो लगेगा 10,000 रु का जुर्माना ये भी पढ़ें

English summary

Virat Kohli Earns 1.36 Crores For His Post On Instagram

Team India captain Virat Kohli's earning of an Instagram post has been revealed, Know here।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X