For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिक्कों को लेकर रिजर्व बैंक ने चेतावनी, जरूर पढ़ें

|

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न तरह के सिक्कों को स्वीकार करने लेकर लोगों के बीच संदेह को दूर करने का प्रयास किया है। आरबीआई के अनुसार चलन में विभिन्न राशि के जो सिक्के हैं, वे पूरी तरह से वैध हैं। लोगों और कारोबारियों को बिना किसी झिझक के उसे स्वीकार करना चाहिए। आरबीआई केंद्र सरकार द्वारा ढाले गये सिक्कों को बाजार में जारी करता है। आरबीआई ने बैंकों से भी कहा है कि वे सिक्के बदलने के लिए आने वाले ग्राहकों को शाखाओं से लौटाएं नहीं। आरबीआई ने कहा है कि बैंक छोटी राशि के सिक्कों को भी स्वीकार करें।

सिक्कों को लेकर रिजर्व बैंक ने चेतावनी, जरूर पढ़ें

आरबीआई ने जारी किया बयान
आरबीआई आमलोगों की रोज की लेन-देन की जरूरतों को पूरा करने के लिये जो भी सिक्के जारी करता है, उनकी विशेषताएं अलग-अलग होती हैं। आरबीआई के अनुसार सिक्के लंबी अवधि के लिये चलन में बने रहते हैं। साथ ही अलग-अलग डिजाइन और आकार के सिक्के जारी किये जाते हैं। आरबीआई ने बकायदा एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ऐसी रिपोर्ट है कि कुछ तबकों में ऐसे सिक्कों को लेकर संदेह है और इसके कारण कुछ व्यापारी और दुकानदार सिक्के स्वीकार नहीं करते। इससे देश के कुछ हिस्सों में सिक्कों का मुक्त उपयोग और चलन बाधित हुआ है। आरबीआई ने कहा है कि लोग ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दे और इन सिक्कों को बिना झिझक वैध मुद्रा के रूप में स्वीकार करें। फिलहाल विभिन्न आकार-प्रकार, डिजाइन के 50 पैसा, 1 रुपया, 2 रुपया, 5 रुपया और 10 रुपये की राशि के सिक्के बाजार में चलन में हैं।

आरबीआई ने बैकों को भी दी सलाह
आरबीआई ने बैंकों से यह भी कहा है कि वे सिक्के बदलने के लिए आने वाले ग्राहकों को शाखाओं से नहीं लौटाएं। नोट और सिक्कों को बदलने के बारे में आरबीआई के परिपत्र में बैंकों को सलाह दी गई है कि किसी भी बैंक शाखा को छोटी राशि के नोट या सिक्कों को लेने से मना नहीं करना चाहिए। इस बार आरबीआई ने बैंकों से सख्ती से कहा है कि वे शाखाओं में सिक्कों को स्वीकार करने लिए आवश्यक कदम उठाएं। आरबीआई ने कहा है कि उनके इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : RBI Alert : ये app खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट

English summary

RBI said all types of coins issued in the market are valid all types of coins are valid

RBI told people and businessmen that they accept all kinds of coins. RBI asked banks to accept all kinds of coins.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X