For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PM Kisan : करोड़ों किसानों को अब मिलेंगी डबल किस्त

|

नई दिल्ली। पीएम किसान (PM Kisan) योजना कुछ राज्य सरकारों की लापरवाही के चलते बचे हुए किसानों के बैंक खाते में एक साथ 4 हजार रुपये आ सकता है। कल यानी 27 मई को चुनाव आचार संहिता हट सकती है। मोदी सरकार (Modi Government) इसके बाद अपनी इस सफल योजना को आगे बढ़ाना शुरू करेगी। इस योजना से उम्मीद है कि करीब 12 करोड़ किसानों (farmer) को लाभ होगा। लेकिन अभी तक करीब केवल 4.76 किसानों को ही लाभ मिला है। यानी करीब 7 करोड़ से ज्यादा किसान बचे हुए हैं, जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिला है। अब जैसे ही यह किसान पीएम किसान (PM Kisan) योजना से जोड़े जाएंगे उनको डबल किस्त मिलेगी। एक किस्त 2000 रुपये की है, इस प्रकार पीएम किसान (PM Kisan) योजना से नए जुड़ने वाले किसानों को सीधे सीधे 4000 रुपये मिलेगा।

PM Kisan : करोड़ों किसानों को अब मिलेंगी डबल किस्त

10 मार्च से बंद है रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान (PM Kisan) योजना में चुनाव आचार संहित हो तहत 10 मार्च से रजिस्ट्रेशन बंद है। लेकिन अब यह कल से शुरू हो जाएगा। इस चुनाव में मोदी सरकार की पीएम किसान (PM Kisan) योजना को गेम चेंजर माना जा रहा है। यही कारण था कि कई नॉन बीजेपी सरकार वाले राज्यों ने चुनाव के पहले इस योजना में रुचि नहीं दिखाई। लेकिन किसानों तक मोदी सरकार यह बात पहुंचाने में सफल रही, जिसके चलते उसे सफलता मिली।

नए किसान कैसे लें पीएम किसान योजना का लाभ (How to Get New Farmer Advantages of PM Kisan Scheme)

नए किसान कैसे लें पीएम किसान योजना का लाभ (How to Get New Farmer Advantages of PM Kisan Scheme)

पीएम किसान (PM Kisan) योजना न जुड़ पाए किसान अब अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से रजिस्ट्रेशन के लिए मिलें। जैसे ही यह अधिकारी किसान के विवरण का वेरीफिकेशन कर देंगे पैसा सीधे किसानों के खाते में आने लगेगा। पहली इस बार इस योजना से जुड़ने वाले किसानों के खाते में सीधे 4000 रुपये आएगा। वहीं जो किसान इस योजना से देर से जुड़े थे उनके खाते में किसी भी 2000 रुपये आ सकता है। यह पैसा उनकी दूसरी किस्त के रूप में होगा। करीब 3 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 4000 रुपये डाले जा चुके हळैं। इस प्रकार करीब पौने दो करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये किसी भी दिन आ सकता है।

PM Kisan योजना का जानें कैसे मिलेगा पैसाPM Kisan योजना का जानें कैसे मिलेगा पैसा

ये हैं पीएम किसान के हेल्प लाइन नंबर (These are PM Kisan helpline numbers)
 

ये हैं पीएम किसान के हेल्प लाइन नंबर (These are PM Kisan helpline numbers)

अगर किसी किसान को पीएम किसान (PM Kisan) योजना से जुड़ने में दिक्कत हो रही हो तो वह मदद के लिए कई उपलब्ध व्यवस्था में किसी का भी फायदा ले सकता है। किसान सोमवार से शुक्रवार तक पीएम किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल (E-mail) [email protected] पर अपनी जानकारी भेज सकता है। इसके अलावा किसान फोन नंबर 011-23381092 (Direct PM KisanHelpLine) पर फोन कर सकता है। इस तरह भी पीएम किसान (PM Kisan) का लाभ ले सकते हैं।

PM Kisan पैसा न मिला हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर बताएं, तुरंत मिलेगाPM Kisan पैसा न मिला हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर बताएं, तुरंत मिलेगा

ऐसे मिलेगा पीएम किसान याोजना का लाभ (How to get the benefits of PM Kisan scheme)

ऐसे मिलेगा पीएम किसान याोजना का लाभ (How to get the benefits of PM Kisan scheme)

-कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

-प्रशासन उसका वेरीफिकेशन करेगा
-इसके लिए जरूरी कागजात किसान हो देने होंगे होने
-इसमें रेवेन्यू रिकॉर्ड में जमीन मालिक का नाम, सामाजिक वर्गीकरण (अनुसूचित जाति/जनजाति), बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर शामिल है
-लेखपाल और कृषि अधिकारी से मदद ली जा सकती है

किसे मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ (Who will get the benefits of PM Kisan scheme)

किसे मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ (Who will get the benefits of PM Kisan scheme)

-लघु एवं सीमांत किसान परिवार (Small and marginal farmer family) ही योजना के दायरे में

-परिवार का मतलब पति-पत्नी और 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिग बच्चे
-सभी के पास सामूहिक रूप से दो हेक्टेयर यानी करीब 5 एकड़ से कम भूति हो
-पति-पत्नी और बच्चों को एक इकाई माना जाएगा

किसे नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ (Who will not get the benefit of the PM Kisan scheme)

किसे नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ (Who will not get the benefit of the PM Kisan scheme)

केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी (Officer in center or state government)

10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले
पेशेवर (Professional), डॉक्टर (doctor), इंजीनियर (engineer), सीए (ca), वकील (lawyer), आर्किटेक्ट (architect)
पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स (Income tax) का भुगतान करने वाले
वर्तमान और पूर्व एमपी (MP), एमएलए (MLA), मंत्री और मेयर

Gas Cylinder के साथ मिलता है 50 लाख का Free Insurance, ये है डिटेलGas Cylinder के साथ मिलता है 50 लाख का Free Insurance, ये है डिटेल

English summary

PM Kisan How to take advantage of PM Kisan scheme PM kisan Helpline Number

Modi government will give double installment of PM kisan scheme to farmers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X