For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jet Airways के कर्मचारियों को अमेरिकी कंपनी वीवर्क ने क‍िया जॉब ऑफर

जेट एयरवेज (Jet airways) के कर्मचारियों को रोजगार (Employment) की पेशकश की गयी है।

|

नई द‍िल्‍ली: जेट एयरवेज (Jet airways) के कर्मचारियों को रोजगार (Employment) की पेशकश की गयी है। बता दें कि अमेरिकी कंपनी वीवर्क (American company wework) ने जेट एयरवेज के कर्मचारियों को रोजगार की पेशकश की है। जिनकी नौकरी एयरलाइन (Airlinee) की सेवाओं के निलंबित होने से प्रभावित हुई है। जेट एयरवेज के ऋणदाताओं (Lenders) द्वारा आपात कोष उपलब्ध कराये जाने को लेकर हाथ खड़े करने के बाद एयरलाइन (Airline) ने अस्थायी तौर (Temporarily) पर सेवाओं को बंद कर दिया था। जानकारी दे कि एयरलाइन 8,500 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज में डूबी हुई है।

 
अमेर‍िकी कंपनी से म‍िल र‍हे Jet  कर्मचार‍ियों को जॉब ऑफर

जेट एयरवेज (Jet airways)पिछले कई महीनों से नकदी संकट (Cash crisis) से जूझ रही है, पायलटों (Pilots) सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी करती रही है। बता दें कि कंपनी में करीब 23,000 कर्मचारी हैं। वीवर्क (Wework) ने बयान जारी कर कहा है कि वह विपणन, सामुदायिक प्रबंधन और बिक्री जैसे विभागों में रिक्तियों (Vacancies in departments) के लिए जेट एयरवेज के कर्मचारियों के आवेदनों पर गंभीरता से विचार करेगी।

 

Jet Airways के कर्मचारियों को मिल सकती है स्पेशल लोन फैसलिटी ये भी पढ़ें Jet Airways के कर्मचारियों को मिल सकती है स्पेशल लोन फैसलिटी ये भी पढ़ें

वीवर्क इंडिया और अन्‍य कंपनियों ने जेट कर्मचारियों को पेशकश की नौकरियों

वीवर्क (Wework) ने कहा है कि जेट एयरवेज (Jet airways) के कर्मचारियों के लिए एक अलग से ईमेल आईडी (Email-id) बनायी गयी है और इच्छुक उम्मीदवार अपना बॉयोडेटा (Biodata) इस आईडी पर भेज सकते हैं। इस बात की भी जानकारी दी गयी क‍ि कोई भी जगह खाली होने पर जेट के कर्मचारियों के आवेदनों पर सबसे पहले विचार किया जायेगा। इसी के साथ लोज इंडिया ने भी जेट एयरवेज (jet airways) के आईटी विभाग (IT Department) के कर्मचारियों को नियुक्त करने की पेशकश की है।

अच्‍छी खबर: SpiceJet 26 अप्रैल से 28 नई फ्लाइट शुरू करेगी ये भी पढ़ें अच्‍छी खबर: SpiceJet 26 अप्रैल से 28 नई फ्लाइट शुरू करेगी ये भी पढ़ें

इतना ही नहीं, एक अन्य विमानन कंपनी स्पाइसजेट (spicejet)के चेयरमैन अजय सिंह जेट एयरवेज के 1,000 कर्मचारियों को नौकरी देने की घोषणा की है। इसके अलावा, क्यूरफिट जैसी स्टार्टअप कंपनियों (Startup companies) ने भी जेट के कर्मियों को नौकरी की पेशकश की है।

English summary

American Company Wework Has Offered Jobs To Jet Airways Employees

American company Weworker has offered jobs to Jet Airways employees, whose jobs have been affected by suspension of airline services।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X