For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jet Airways की बर्बादी का IndiGo उठाएगी फायदा, जानिए कैसे

|

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी (airline) इंडिगो (IndiGo) आसमान पर राज करने की तरफ बढ़ रही है, क्योंकि इसकी प्रतिद्वंद्वी एयरलाइन जेट एयरवेज (Jet Airways) की बर्बादी का सबसे ज्यादा फायदा इसे ही मिलने वाला है। विमानन उद्योग के एक एग्जिक्यूटिव के अनुसार सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी (airline) को सर्वाधिक फायदा मिलेगा। इसलिए इंडिगो (IndiGo) को एयर ट्रैफिक का एक बड़ा हिस्सा मिलेगा। साथ ही, आने वाले महीनों और वर्षों में इसकी क्षमता में विस्तार की योजना है।

Jet Airways की बर्बादी का IndiGo उठाएगी फायदा, जानिए कैसे

इंडिगो (IndiGo) के पास 200 विमान
पीडब्ल्यूसी के पार्टनर धीरज माथुर ने कहा कि जिसके पास ज्यादा विमान और चालक दल होंगे, उसको सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। इंडिगो (IndiGo) के पास वर्तमान में 200 विमानों का बेड़ा है और यह रोजाना 1,400 उड़ानों का परिचालन करती हैं। ये उड़ानें 53 घरेलू और 18 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य स्थानों के लिए हैं। घरेलू बाजार में इसकी बाजार हिससेदारी 43.4 फीसदी है और इसके बेड़े की विस्तार योजना काफी प्रगतिशील है।

यह भी पढ़ें : Cheap Air Ticket : 3 कंपनियां लाईं ऑफर, आज है Last Date

स्पाइसजेट (SpiceJet) भी उठाएगी फायदा
घरेलू बाजार में क्षमता और वर्तमान बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो स्पाइसजेट (SpiceJet) दूसरी सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली एयरलाइन (airline) कंपनी रहेगी, जबकि अन्य एयरलाइंस (airline) को उनके मौजूदा बेड़े के आकार और बाजार हिस्सेदारी के अनुसार लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, "स्पाइसजेट (SpiceJet) के बाद एअर इंडिया (air india), गो एयर (GoAir), विस्तारा (Vistara), एयर एशिया (AirAsia) व अन्य जैसी विमान सेवा कंपनियों को लाभ मिल सकता है।"

स्पाइसजेट (SpiceJet) दूसरी बड़ी कंपनी
सस्ती विमानसेवा कंपनी (airline) स्पाइसजेट (SpiceJet) घरेलू बाजार में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 13.7 फीसदी है। इसके बेड़े में 48 बोइंग 737, 27 बोंबारडियर क्यू-400 और एक बी-737 मालवाहक विमान हैं। इस एयरलाइन ने कहा है कि वह दो सप्ताह से कम समय में 27 विमान अपने बेड़े में शामिल करेंगी।

फायदा उठाने में एअर इंडिया (air india) तीसरी कंपनी होगी

बेड़े के आकार और बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो एअर इंडिया (air india) फायदा उठाने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है, लेकिन उड्डयन क्षेत्र के जानकारों एयरलाइन (airline) द्वारा इतनी जल्दी अपने बेड़े में विमानों की संख्या (Number of planes in the fleet) बढ़ाने को लेकर संदेह है।

यह भी पढ़ें : Mukesh Ambani Birthday : उनकी 5 बातें आपको भी बना सकती हैं सफल

English summary

IndiGo will take Maximum advantage of Jet Airways temporarily shut down know how

Which airlines will get the most benefit of shutting down Jet Airways?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X