For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऐसे ये अमीर रखता है बेटी पर नजर, हुआ खुलासा

|

नई दिल्ली। देश के अमीर लोगों में शुमार कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन हैं। हालही में उनकी सिंगर-गीतकार बेटी अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने अपने पिता को इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से मजाकिया अंदाज में कहा है कि पापा आप इस पोस्ट को अपने सीक्रेट अकाउंट से देख सकते हैं, जो आपने मुझ पर नजर रखने के लिए बनाया है। हालांकि अनन्या का यह पोस्ट पिता और बेटी के बीच का मामला है, लेकिन इससे पता चलता है बच्चे चाहे किसी के भी हों लेकिन माता पिता उनकी हरदम चिंता करते हैं।

ऐसे ये अमीर रखता है बेटी पर नजर, हुआ खुलासा

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की पिता के साथ तस्वीर
हाल ही में सिंगर-गीतकार अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि मैं नहीं समझती कि वो मुझे कितनी गहराई से समझते हैं। लव यू सो मच पापा। आपने मेरे गाउन से अपने टाई को मैच करने की बेहतरीन कोशिश की और मुझे लगता है आप इसमें खरे उतरे हैं। हालांकि यह फोटो कब की है यह जानकारी पोस्ट में नहीं है।

म्यूजिक में बनाया कॅरियर

म्यूजिक में बनाया कॅरियर

अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) का पहला गाना लिविन द लाइफ 2016 में आया था। इस गाने के बाद उन्हें यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने बतौर सिंगर साइन किया था। लैक्मे फैशन वीक 2017 में अनन्या की परफॉर्मेंस काफी पसंद की गई थी। 

 

बिजनेस में भी सक्रिय हैं अनन्या

बिजनेस में भी सक्रिय हैं अनन्या

अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) लग्जरी प्रोडक्ट की ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ भी हैं। अनन्या स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस कंपनी की फाउंडर भी हैं। यह फर्म ग्रामीण महिलाओं के लिए काम करती है।

17 साल में शुरू की कंपनी

17 साल में शुरू की कंपनी

कुमार मंगलम की बेटी अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने महज 17 साल की उम्र में ही माइक्रोफाइनेंस कंपनी की शुरुआत कर दी थी। देश के 4 राज्यों में इसकी करीब 70 शाखाएं हैं। इसे बेस्ट स्टार्टअप का गोल्ड अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसका उदेश्य ग्रामीण उद्यमियों, खासकर महिलाओं को सेल्फ डिपेंडेंट बनाना है। इसे खड़ा करने का आइडिया उन्हें एक गुमटी पर खड़े-खड़े आया और उन्होंने ऐसा करके दिखा दिया।

इस परेशानी से आया विचार

इस परेशानी से आया विचार

अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) जब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं, तब साल के कुछ महीने वह मुंबई में अपने माइक्रोफाइनेंस फर्म को देती थीं। माइक्रोफाइनेंस कंपनी खोलने का आइडिया के बारे एक बार उन्होंने बताया था कि उनके स्कूल से घर आने के दौरान रास्ते में एक व्यक्ति नारियल पानी की दुकान लगाता था। हम सभी भाई-बहन उसकी दुकान पर नारियल पानी पीने के लिए रुकते थे। साल दर साल यह सिलसिला चलता रहा और मैंने कभी भी उसका बिजनेस बढ़ते हुए नहीं देखा। मैंने जब इसका कारण जानना चाहा तो उसने इसका कारण पूंजी की कमी को बताया। नारियल वाले के मुताबिक बैंक उसे कर्ज देने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि उसके पास बैंक को गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था। इसी के बाद अनन्या के मन में ऐसे छोटे कारोबारियों के लिए कुछ करने का विचार आया और माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'स्वतंत्र' की शुरुआत की नीव पड़ी।

परिवार की ज्यादा भूमिका नहीं

परिवार की ज्यादा भूमिका नहीं

अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) का कहना है कि 'स्वतंत्र' पूरी तरह से एक स्टार्टअप है, जिसके लिए उन्होंने परिवार से सिर्फ फंड लिया है। इसके बाद इस फर्म में सलाह और फीडबैक को छोड़कर परिवार की और कोई भूमिका नहीं है।

कारवां ऐसे आगे बढ़ा
माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'स्वतंत्र' की कामयाबी के बाद अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने 'क्यूरोकार्ट डॉट काॅम' नाम से एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाई। इसके जरिए एशिया और यूरोप के 9 देशों से लाई गईं लग्जरी घरेलू सजावटी चीजों की बिक्री भारत में की जाती है। 

ये हैं उनके अन्य शौक

ये हैं उनके अन्य शौक

अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) को शतरंज और टेबल टेनिस का भी शौक है। इसके अलावा उन्होंने शतरंज में भी हाथ आजमाया है और इन खेलों में वह नेशनल लेवल तक खेल चुकी हैं।

कारों का शौक
अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) को लॉन्ग ड्राइव्स पर जाना पसंद है। उनके पास दो कारें हैं जिनमें बीएमडब्ल्यू जेड4 और मिनी कूपर शामिल है। उनका कहना है कि वह जिंदगी में दो महिलाओं से बेहद इम्प्रैस रही हैं। पहली मदर टेरेसा और दूसरी उनकी मेड लता।

टैटू की दीवानी हैं
अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) अपने शरीर पर पांच टैटू बनवा चुकीं हैं।

यह भी पढ़ें : टॉप 10 Tax Saving Mutual fund : पीपीएफ से दोगुना दिया रिटर्नयह भी पढ़ें : टॉप 10 Tax Saving Mutual fund : पीपीएफ से दोगुना दिया रिटर्न

Read more about: instagram company
English summary

Who is Ananya Birla Who gave information about Kumar Mangalam Birla Secret Instagram Account

Kumar Mangalam Birla daughter Ananya Birla gave information about the father secret instagram account.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X