For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशखबरी: सरकारी बैंकों में न‍िकलने वाली हैं बंपर नौकरियां

देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निकट भविष्य में भारी संख्या में कर्मचारी रिटायर होने वाले हैं।

|

देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निकट भविष्य में भारी संख्या में कर्मचारी रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में इंप्लॉइज की कमी से निपटने के लिए जूनियर और मिडिल लेवल के पदों पर तेजी से नई नियुक्तियां करने की जरूरत है। इस बात की जानकारी संसद की एक समिति ने एक रिपोर्ट में कही है।

जून‍ियर और म‍िड‍िल लेवल के पदों पर तेजी से नई नियुक्तियां

हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी बैंकों में जनरल मैनेजर स्तर के 95 फीसदी, डिप्टी जनरल मैनेजर स्तर के 75 फीसदी और एडिशनल जनरल मैनेजर स्तर के 58 फीसदी कर्मचारी 2019-20 में रिटायर होने वाले हैं।

कैंडीडेट्स की संख्या में बड़ी गिरावट

आपको इस बात की जानकारी दे कि वित्तीय मामलों की स्थायी समिति ने इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन यानी आईबीपीएस के आंकड़ों के आधार पर पाया कि सरकारी बैंकों में क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर और विशिष्ट अफसरों के पद पर नए लोगों की नियुक्ति के लिए कैंडीडेट्स की संख्या में स्पष्ट गिरावट दिख रही है।

सरकारी बैंकों में न‍िकट भव‍िष्‍य में भारी संख्‍या में र‍िटारमेंट

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता एम वीरप्‍पा मोइली की अध्‍यक्षता वाली सम‍ित‍ि द्वारा पिछले सप्‍ताह संसद में पेश र‍िपोर्ट में कहना हैं कि बैंकों द्वारा न‍ियुक्‍त‍ियों में कमी करना भी एक कारक है। लेकिन बिना किसी प्रोत्‍साहन के व‍िपर‍ीत परिस्‍थित‍ियों में लंबे समय तक काम करने की बाध्‍यता से भी उम्‍मीदवार हतोत्‍साह‍ित हो रहे हैं। सम‍ित‍ि ने आशंका व्‍यक्त की हैं कि सरकारी बैंकों में न‍िकट भव‍िष्‍य में भारी संख्‍या में लोगों के र‍िटायर होने से व‍िभिन्‍न स्‍तरों पर अचानक से लोगों की कमी हो सकती है।

Read more about: बैंक job जॉब
English summary

Hiring To Overcome Manpower Shortage Due To Retirements

A large number of employees will be retired in the near future in public sector banks in the country।
Story first published: Monday, January 7, 2019, 11:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X