For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैंकों को 21 द‍िसंबर से पांच द‍िनों के ल‍िए बंद किया जा सकता

अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कुछ जरूरी काम है तो उसे आप 20 दिसंबर तक निपटा लें। अगर आपने 20 दिसंबर तक अपने बैंकिंग संबंधी काम खत्म नहीं किया तो आपको इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा।

|

अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कुछ जरूरी काम है तो उसे आप 20 दिसंबर तक निपटा लें। अगर आपने 20 दिसंबर तक अपने बैंकिंग संबंधी काम खत्म नहीं किया तो आपको इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा। क्योंकि 21 से 26 दिसंबर तक बैंक पांच दिन बंद रहेंगे। ऐसे में आप यदि बैक से जुड़े जरूरी काम आपने नहीं निपटाया तो आपको 26 दिसंबर तक बैंक खुलने तक इंतजार करना पड़ेगा।

 
20 द‍िसंबर से पहले न‍िपटा ले काम, 5 द‍िन बंद र‍हेंगे बैंक

दरअसल बैंक कर्मारियों के संगठन केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं 22 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार है और 23 को रविवार।

 

ऐसे में लगातार 3 दिन तक जनता के काम नहीं हो पाएंगे। वहीं 24 दिसंबर को सभी शाखाएं यथावत खुलेंगी। लेकिन 25 दिसंबर को क्रिस्मस डे और 26 को यूनाइटेड फोरम की एक और हड़ताल है।ऐसे में 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।

कैश को लेकर दिक्कत हो सकती है

पांच दिनों की छुट्टी से अटकेंगे आपके काम बैंकों में 5 दिनों की छुट्टी के चलते चेकों के क्लीयरेंस, ड्राफ्ट बनवाने के साथ-साथ कैश की किल्लत झेलनी पड़ सकती है।

ऐसे में बेहतर होगा कि बैंकों की छुट्टियों से पहले ही आप अपने घर में पर्याप्त कैश की व्यवस्था कर लें। ताकि छुट्टियों के दौरान आपको कैश की यदि जरूरत पड़े तो आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़ें।

हांलाकि बता दें कि केंद्र सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं। केंद्र सरकार के गलत फैसला, विलय का विरोध, लंबित वेतन वृद्धि , एनपीएस जैसी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी हड़ताल कर रहें है।

Read more about: बैंक
English summary

Banks Can Be Closed For Five Days From December 21

Work required to be dealt by December 20, banking services will stay for 5 days from December 21st, know what is the reason।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X