For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

व‍िराट कोहली इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से करते है 82 लाख की कमाई

व‍िराट कोहली के ल‍िए मैदान के अंदर सच‍िन तेंदुलकर का र‍िकार्ड तोड़ना कोई नई बात नहीं है।

|

व‍िराट कोहली के ल‍िए मैदान के अंदर सच‍िन तेंदुलकर का र‍िकार्ड तोड़ना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में उन्‍होंने सबसे कम इन‍िंग में सच‍िन तेंदुलकर का र‍िकार्ड तोड़ द‍िया है। खास बात य‍ह हैं कि अब व‍िराट ने मैदान के बाहर भी सच‍िन तेंदुलकर का र‍िकॉर्ड तोड़ना शुरु कर द‍िया है। बता दें कि हाल ही में व‍िराट ने एक इंस्‍टाग्राम प्रोमोशनल पोस्‍त से 82 लाख रुपये से ज्‍यादा की कमाई करते है। जो कि सचिन से ज्‍यादा है।

व‍िराट ने 2018 में 161 करोड़ कमाई

व‍िराट ने 2018 में 161 करोड़ कमाई

फोर्ब्स के मुताबिक, विराट कोहली ने साल 2018 में 161 करोड़ की कमाई की । इसमें 27 करोड़ रुपये सैलरी (विनिंग राशि भी शामिल) है, जबकि 134 करोड़ रुपये विज्ञापन की राशि शामिल है। रोचक बात यह है कि वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय के साथ-साथ इकलौते क्रिकेटर भी हैं। फोर्ब्स ने कहा, कोहली की बड़ी कमाई पिच के बाहर है, जिसमें वह प्यूमा, पेप्सी, ऑडी और ओकले जैसी बड़ी कंपनियों के ब्रांड दूत हैं।

 

इंस्टाग्राम से कमाते हैं 84 लाख

इंस्टाग्राम से कमाते हैं 84 लाख

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम में एक प्रमोशनल पोस्ट से 1.20 लाख डॉलर यानी लगभग 82 लाख रुपए से अधिक कमाई कर लेते हैं।

 

कितनी मिलती है मैच फीस
 

कितनी मिलती है मैच फीस

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम में A+ कैटेगिरी के खिलाड़ी हैं। उन्हें साल भर की रिटेनर फीस 7 करोड़ रुपए दी जाती है। इसके अलावा उनको प्राइज मनी, आईपीएल जैसे मैचों की फीस अलग से मिलती है। वहीं एशिया कप के लिए भारतीय टीम के कैप्टन बने रोहित शर्मा भी इसी कैटेगरी में आते हैं।

 

शादी के बाद बढ़ी दौलत

शादी के बाद बढ़ी दौलत

बॉल‍ीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा से शादी के बाद व‍िराट की दौलत में ज्‍यादा इजाफा हुआ है। आकड़ों की बात करें तो व‍िराट की नेट वर्थ अनुष्‍का से 170 करोड़ रुपये ज्‍यादा है। कोहली को नेट वर्थ 390 करोड़ की है। वहीं दूसरी ओर विराट और अनुष्‍का की कुल दौलत 610 करोड़ रुपये की है। अनुष्‍का की कुल संपत्ति 220 करोड़ रुपये की है। अगले तीन साल में अनुष्‍का के नेट वर्थ में 30 फीसदी की वृद्धि की संभावना भी है।

 

पाकिस्‍तान टीम के सभी खिलाड़‍ियों से आगे

पाकिस्‍तान टीम के सभी खिलाड़‍ियों से आगे

आपको जान का आश्र्चय होगा पाक टीम के सभी खिलाड़ियों की सैलरी को जोड़ लें तो भारतीय करंसी में यह 6 करोड़ रुपए ही बैठते हैं। पाक टीम के कैप्टन सरफराज अहमद से विराट लगभग 12 गुना आगे हैं।

 

English summary

Virat Kohli Net Worth Earnings Instagram Post Cost And Records

Virat Kohli earned 161 crores in one year Included in the list of Forbes।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X