For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तीन महीने तक फ्री म‍िलेगा ज‍ियो गीगाफाइबर

मुकेश अंबानी की र‍िलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस ज‍ियो गीगा फाइबर के रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। उम्‍मीद हैं कि दिवाली के आसपास इस सर्विस को लॉन्च किया जा सकता है। जियो गीगा फाइबर की

|

मुकेश अंबानी की र‍िलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस ज‍ियो गीगा फाइबर के रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। उम्‍मीद हैं कि दिवाली के आसपास इस सर्विस को लॉन्च किया जा सकता है। जियो गीगा फाइबर की शुरुआत उन शहरों से होगी, जहां सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए गए होंगे।

हांलाकि जियो गीगा फाइबर एक साथ देश के 1100 शहरों में शुरू होगी। लॉन्च से पहले ही गीगा फाइबर को लेकर एक खबर मिल रही है कि जियो गीगा फाइबर सर्विस को कंपनी तीन महीने के 'प्रीव्यू ऑफर' के साथ लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस प्रीव्यू ऑफर की जानकारी दी है। जियो गीगा फाइबर यूजर्स को प्रिव्यू ऑफर मिलेगा। ऐसा भी मुमकिन है कि कंपनी यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए इस ऑफर को तीन महीने और बढ़ा दे।

ये ऑफर होगा खास

ये ऑफर होगा खास

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, गीगा फाइबर के प्रीव्यू ऑफर के तहत यूजर्स को 100 एमवीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसमें हर महीने यूजर्स को 100 जीबी डेटा दिया जाएगा। खास बात यह है कि 100 जीबी डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को एडिशनल डाटा भी दिया जाएगा। यह एडिशनल डाटा भी मुफ्त में उपलब्ध होगा। इसमें यूजर के अकाउंट में 40 जीबी डाटा जोड़ा जाएगा। इसे डाटा टॉप-अप के जरिए जोड़ा जा सकेगा।

1.1 टीबी डाटा मिलेगा मुफ्त

1.1 टीबी डाटा मिलेगा मुफ्त

र‍िपोर्ट के अनुसार 100 जीबी डाटा खत्म होने के बाद टॉप-अप से 40 जीबी डाटा मिलेगा। लेकिन, अगर इसके बाद भी यूजर को डाटा चाहिए होगा तो वह टॉप-अप के जरिए एक महीने में ही 25 बार डाटा जोड़ सकता है। जियो फिलहाल मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। कुल मिलाकर एक सीमित अवधि में 1.1 टीबी डाटा मुफ्त मिलेगा। प्रिव्यू ऑफर की पुष्टि अभी तक कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।

4,500 रुपये देने होंगे

4,500 रुपये देने होंगे

ज‍ियो की गीगा फाइबर सर्व‍िस का प्रीव्‍यू ऑफर मुफ्त नहीं होगा। बता दें कि इसके ल‍िए यूजर्स को 4,500 रुपये देने होंगे। हांलाकि यह फीस पूरी तरह से र‍िफंडेबल होगी। ज‍ियो गीगा फाइबर कि साथ ज‍ियो गीगा टीवी, स्‍मार्ट होम जैसे सर्विसेज फ्री में दी जायेंगी। यूजर्स को मंथली यूसेज के ल‍िए 4,500 रुपए से अत‍िर‍िक्‍त कोई शुल्‍क नहीं देना होगा।

तीन महीने के ल‍िए फ्री सर्विस

तीन महीने के ल‍िए फ्री सर्विस

जियो गीगा फाइबर का प्रीव्‍यू ऑफर तीन म‍हीने के ल‍िए होगा। फीस र‍िफंडेबल है, यह सर्व‍िस फ्री में यूजर्स को म‍िलेगी। क्‍योंकि अगर कोई यूजर तीन महीने के बाद इस सर्विस को बंद करना चाहेंगे तो उसे 4,500 रुपये का स‍िक्‍योर‍िटी अमाउंट वापस कर द‍िया जायेगा। हांलाकि इसके ल‍िए कंपनी की कंडीशन हैं कि सेटटॉप बाक्‍स पूरी तरह सुरक्षित और अच्‍छी कंडीशन में होनी चाह‍िए।

ब्रॉडबैंड सेवा भी लॉन्च कर सकती

ब्रॉडबैंड सेवा भी लॉन्च कर सकती

टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने जिस तरह अपनी टेलीकॉम सर्विस लॉन्च की थी। वैसे ही वह फाइबर नेटवर्क यानी ब्रॉडबैंड सेवा भी लॉन्च कर सकती है। जियो में शुरुआती 6 महीने तक मोबाइल यूजर्स से कोई चार्ज नहीं लिया गया था। ऐसा ही जियो गीगाफाइबर में प्रिव्यू ऑफर देकर 3 महीने तक फ्री सेवा दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रिव्यू ऑफर के तहत ग्राहकों को 100 एमबीपीएस अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ 100 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा।

बीएसएनएल भारत की पहली नबंर 1 कंपनी

बीएसएनएल भारत की पहली नबंर 1 कंपनी

र‍िलायंस जियो का लक्ष्‍य 5 करोड़ ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने का है। यही कारण हैं कि कंपनी शुरुआती तीन महीने के ल‍िए प्रीव्‍यू ऑफर देगी। इस ऑफर के जर‍िये लोगों को आसानी से जोड़ा जा स‍कता है। हांलाकि फिलहाल, बीएसएनएल भारत की पहले नंबर की कंपनी है, जिसके पास 10 करोड़ से ज्यादा ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं।

English summary

Reliance Jio Bumper Offer Jio Gigafiber Service For 3 Month

Reliance Jio's broadband service Jio GigaFiber registration has started on August 15, this service can be launched around Diwali।
Story first published: Wednesday, September 19, 2018, 16:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X