For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीएनबी ग्राहक अपनी चे‍कबुक बदल लें नहीं तो पेमेंट अटक जाएगा

पीएनबी बैंक के ग्राहकों के ल‍िए बहुत काम की खबर है। अगर आपकी चेकबुक सीटीएस से लैस है। अगर आपकी चेकबुक ऐसी नहीं हैं तो अभी ही इसे बदल ले, नहीं तो इसका इस्‍तेमाल नहीं कर पायेंगे। किसी को चेक जारी नहीं क

|

पीएनबी बैंक के ग्राहकों के ल‍िए बहुत काम की खबर है। अगर आपकी चेकबुक सीटीएस से लैस है। अगर आपकी चेकबुक ऐसी नहीं हैं तो अभी ही इसे बदल ले, नहीं तो इसका इस्‍तेमाल नहीं कर पायेंगे। किसी को चेक जारी नहीं कर पाएंगे। जी हां पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों से ब‍िना सीटीएस वाले चेक वापस कर उसकी जगह नया चेक लेने को कहा है। बैंक जनवरी से ब‍िना सीएसटी वाला चेक स्‍वीकार नहीं करेगा।

पीएनबी ग्राहक अपनी चे‍कबुक बदल लें नहीं तो पेमेंट अटक जाएगा

सीएसटी यानी चैक ट्रंकेशन स‍िस्‍टम में चेक को भुनाने का काम जल्‍दी होता है। इस व्‍यवस्‍था में चेक के समाशोधन के ल‍िए एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाने की जरुरत नहीं होती है। इसके समाशोधन के लिये केवल इलेक्ट्रानिक प्रति पेश की जाती है। सीटीसी चेक में आपको जल्दी पेमेंट होगा। वहीं पीएनबी ने एक अधिसूचना में कहा हैं कि बिना सीटीएस सुविधा वाला चेक एक जनवरी 2019 से समाशोधन के लिये स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

बैंक ने ग्राहकों से बिना सीटीएस सुविधा वाला चेक की जगह दूसरा चेक लेने को कहा है। इस व्यवस्था में भौतिक रूप से चेक को लाने-ले जाने का खर्चा बचता है और समाशोधन में लगने वाला समय कम होता है। इससे ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलती है। आरबीआई ने बैंकों को सीटीएस सुविधा वाला चेक ही जारी करने की सलाह दी है।

पीएनबी के चेक में देखें क्या उसमें बैंक की ब्रांच का पता और आईएफएससी कोड लिखा होगा। इसके अलावा नए रुपए का चिन्ह भी उसमें होगा। अगर आपके चेक में बारीक अक्षरों में सीटीसी लिखा है तो इसका मतलब है आपको चेक बदलने की जरूरत नहीं है। चेक के बाईं तरफ ही सीटीसी 2010 लिखा होगा। बता दें आपको आप आसानी से अपनी बैंक की ब्रांच में जाकर नई चेकबुक के लिए अर्जी दे सकते हैं। आजकल सभी बैंक सीटीएस आधारित चेक का ही उपयोग कर रहे हैं।

English summary

PNB Says No Clearance Of Non-CTS Complaint Cheques From 1 Jan

Punjab National Bank has asked its customers to take the CTS check book immediately, Checks without CTS are coming to an end soon।
Story first published: Friday, September 7, 2018, 11:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X