For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

7वां वेतन आयोग: शिक्षक दिवस पर योगी ने राज्‍य के टीचरों को दिया बड़ा तोहफा

शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और प्रोफेसरों को 7 वें वेतन आयोग वेतनमान देने का फैसला किया है।

|

शिक्षक दिवस के अवसर पर एक उपहार के रूप में, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और प्रोफेसरों को 7 वें वेतन आयोग के तहत वेतनमान देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक में सातवें वेतनमान के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी।

921.54 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ उठाएगी सरकार

921.54 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ उठाएगी सरकार

निर्णय 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतनमानों के संशोधन के तहत लिया गया था। एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, सरकार इस वृद्धि के लिए 921.54 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ उठाएगी और राज्य में इस बोझ का 50 प्रतिशत हिस्सा होगा।

1 जनवरी 2016 से लागू होगा नया वेतनमान

1 जनवरी 2016 से लागू होगा नया वेतनमान

राज्य और संबंधित कैडर शिक्षकों को नया वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू होगा। इसमें राज्य के 18 विश्वविद्यालय शामिल होंगे, जिसमें एक लॉ यूनिवर्सिटी, एक डीम्‍ड और एक ओपन विश्वविद्यालय भी शामिल होंगे। रिर्पोट के अनुसार रजिस्ट्रार, वित्तीय अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, प्रो वीसी और वीसी इसके अंतर्गत शामिल नहीं होंगे।

12 प्रस्‍तावों को लगी मुहर
 

12 प्रस्‍तावों को लगी मुहर

यूपी कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्‍तावों पर मुहर लगी है। इस फैसले से शिक्षकों के वेतन में 15 हजार से लेकर 35 हजार तक की बढ़ोत्‍तरी की संभावना है। सातवें वेतनमान से करीब 20 हजार शिक्षकों को फायदा मिलेगा और इसके लिए सरकार ने अनुपूरक बजट में 921 करोड़ का इंतजाम किया है।

इन्‍हीं भी मिली सौगात

इन्‍हीं भी मिली सौगात

तो वहीं यूपी कैबिनेट ने बिजनौर, पीलीचौकी के किसान इंटर कॉलेज व महोबा, खरैला के श्री गोकुल प्रसाद बालिका उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय को हाईस्‍कूल स्‍तर पर अनुदान सूची में लिए जाने के निर्णय को मंजूरी दे दी है। साथ ही सरदार वल्‍लभभाई पटेल कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्‍वविद्यालय में केंद्रीय पुस्‍तकालय के निर्माणाधीन कार्य के लिए 2236.61 लाख रुपए की पुनरीक्षित लागत को भी मंजूरी दे दी है।

English summary

Uttar Pradesh Teachers To Get 7th Pay Panel Scale

On the occasion of Teachers Day, the Uttar Pradesh Government has to decided to give 7th pay commission pay scale to teachers.
Story first published: Wednesday, September 5, 2018, 16:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X