For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TCS का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के पास पहुंचा

मंगलवार को कारोबार के दौरान (1.04 PM) टीसीएस का मार्केट कैप 8,01,895.07 करोड़ पर पहुंचा गया है। साथ ही कंपनी के शेयरों में भी तेजी बनी हुई है।

|

मंगलवार को कारोबार के दौरान (1.04 PM) टीसीएस का मार्केट कैप 8,01,895.07 करोड़ पर पहुंचा गया है। साथ ही कंपनी के शेयरों में भी तेजी बनी हुई है। रिलांयस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैप में 8 लाख करोड़ का आंकड़ा छूने के बाद टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज यानी कि टीसीएस भी इसके पार पहुंच गई है। फिलहाल RIL का मार्केट कैप फिलहाल इस स्‍तर से नीचे आ गया है और इस तरह एक बार फिर टीसीएस ने रिल को पीछे कर दिया है।

 
TCS का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के पास पहुंचा

आपको बता दें कि अभी टीसीएस कंपनी के शेयरों में 1.94 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है। इसकी वजह से कंपनी के एक शेयर की कीमत 2094.90 के स्‍तर पर पहुंच गई है।

 

तो वहीं रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल कंपनी के एक शेयर की कीमत 1251.85 पर पहुंच गई है। रिलायंस कंपनी का मार्केट कैप अभी 7,93,378.7 करोड़ पर बना हुआ है।

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने मार्केट कैप में सबसे पहले 8 लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया था। 23 अगस्‍त को शेयरों में आई जोरदार तेजी का फायदा कंपनी को मिला था।

जिससे इसका सीधा फायदा कंपनी को मार्केट कैप बढ़ने के तौर पर देखने को मिला। इस तरह 8 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर कंपनी ने इतिहास रचा था। इससे पहले 7 लाख करोड़ के पार मार्केट कैप हासिल करने के मामले में टीसीएस सबसे आगे आ रही है।

Read more about: tcs टीसीएस
English summary

TCS 2nd Indian Firm To Cross 8 Trillion Market Cap After RIL

TCS share price rose 1.7% to a record high of Rs 2091 on the BSE today, imparting the IT bellwether a market cap of Rs 8.01 trillion.
Story first published: Tuesday, September 4, 2018, 16:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X