For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paytm मनी एप से अब खरीद और बेच सकते हैं म्‍यूचुअल फंड

यहां पर आपको पेटीएम मनी एप के बारे में बताएंगे जिसमें आप म्‍यूचुअल फंड खरीद और बेच सकते हैं।

|

Paytm Money App लॉन्‍च हो चुका है। इस‍के माध्‍यम से निवेशक म्‍यूचुअल फंड की खरीदारी कर सकेंगे। कंपनी को यह उम्‍मीद है कि 2023 तक म्‍यूचुअल फंड के निवेशक 2 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ हो जाएंगे। पेटीएम मनी के जरिए आप अपने स्‍मार्टफोन से म्‍यूचुअल फंड की खरीद और बिक्री कर सकेंगे। तो वहीं आज से निवेशक इस एप को डाउनलोड कर इसका उपयोग करना शुरु कर सकते हैं।

 

नहीं कोई कमीशन और फीस

नहीं कोई कमीशन और फीस

आपको बता दें कि यदि आप इसमें डायरेक्‍ट म्‍यूचुअल फंड प्‍लान खरीदते हैं तो आपको 1 प्रतिशत ज्‍यादा रिटर्न मिलेगा। तो वहीं इसमें कोई कमीशन नहीं है। इसके अलावा इसमें कोई फीस भी नहीं है। पेटीएम मनी में 25 बड़ी म्‍यूचुअल फंड कंपनियों के अधिकतर प्‍लान हैं। इन कंपनियों में आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ, एक्सिस म्‍यूचुअल फंड, HDFC म्‍यूचुअल फंड, ICICI म्‍यूचुअल फंड, कोटक म्‍यूचुअल फंड, एसबीआई म्‍यूचुअल फंड, रिलायंस म्‍यूचुअल फंड जैसी कंपनियां शामिल हैं।

गूगल प्‍ले से इस तरह करें डाउनलोड
 

गूगल प्‍ले से इस तरह करें डाउनलोड

इस एप में आपको कोई दस्‍तावेज देने की जरुरत नहीं है। बता दें कि इस एप को गूगल प्‍ले स्‍टोर या iOs स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। सर्च बार में आपको Paytm Money लिखना होगा। ये लिखते ही आपके सामने one97 communication का एप दिखेगा। यहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एप डाउनलोउ होने के बाद आप अपने रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी या फोन नंबर से इसमें अकाउंट बना सकते हैं।

बैंक खाते के जरिए कर सकते हैं खरीदारी

बैंक खाते के जरिए कर सकते हैं खरीदारी

अकाउंट बनाने के बाद आप म्‍यूचुअल फंड की खरीद बिक्री कर सकेंगे। इसमें आप अपने बैंक अकाउंट के जरिए खरीद कर सकेंगे। साथ ही आपको यहां पर पोर्टफोलियो भी दिखेगा। एक बार अगर आपने इसमें ऑटो मेटेड इंवेस्‍टमेंट का विकल्‍प चुन लिया तो हर महीने अपने आप आपके बैंक अकाउंट से म्‍यूचुअल फंड की खरीद होती रहेगी।

हर तरह की म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम है शामिल

हर तरह की म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम है शामिल

आपको बता दें कि इसमें सभी तरह की म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम शामिल हैं। पेटीएम मनी में आपको लार्ज, स्‍माल, मिडकैप, बैलेंस्‍ड, टैक्‍स सेविंग, डेट, लिक्विड फंड जैसे सभी तरह के विकल्‍प मिलेंगे। साथ ही इसमें रिटर्न कैल्‍कुलेटर भी है।

English summary

Paytm Money App For Mutual Funds Launched

Here you will read Paytm Money App under which you can buy and sell mutual fund.
Story first published: Tuesday, September 4, 2018, 12:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X