For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीवी सिंधु सबसे ज्‍यादा कमाने वाली टॉप 10 मह‍िला एथलीटों में शामिल हुई

सबसे ज्‍यादा कमाने वाली भारत की बैडम‍िंटन स्‍टार पीवी स‍िंधु दुन‍िया की टॉप 10 मह‍िला एथलीट्स में शाम‍िल हो गई हैं। बता दें कि फोर्ब्‍स की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली मह‍िला एथलीट की ल‍िस्‍ट में पीवी

|

सबसे ज्‍यादा कमाने वाली भारत की बैडम‍िंटन स्‍टार पीवी स‍िंधु दुन‍िया की टॉप 10 मह‍िला एथलीट्स में शाम‍िल हो गई हैं। बता दें कि फोर्ब्‍स की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली मह‍िला एथलीट की ल‍िस्‍ट में पीवी स‍िंधु सातवें नंबर पर है। उनकी सालाना कमाई 59 करोड़ रुपये है। करीब 1 अरब 26 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ सेरेना व‍िल‍ियम्‍स इस ल‍िस्‍ट में टॉप पर हैं। आपको इस बात से अवगत करा दें कि इस ल‍िस्‍ट में टॉप 10 मह‍िलाओं में से 8 टेनिस प्‍लेयर हैं।

18वें एशियाई खेलों में खेल रही सिंधु

18वें एशियाई खेलों में खेल रही सिंधु

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कमाई के मामले में एक नया मकाम हासिल किया है। आपको बता दें क‍ि पीवी सिंधु इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में खेल रही हैं। अगर वो यहां पर गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहती हैं तो उनकी कमाई में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में देशभर की बड़ी कंपनियों की नजर सिंधु पर टिकी है।

 

महिला एथलीट में पहले नंबर पर सेरेना विलियम्स
 

महिला एथलीट में पहले नंबर पर सेरेना विलियम्स

बता दें कि फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट में पहले नंबर पर सेरेना विलियम्स का नाम आता है। हालांकि 14 महीने के प्रेगनेंसी ब्रेक के बावजूद सेरेना विलियम्स की सलाना कमाई 18.1 मिलियन डॉलर है जिसके चलते वह इस लिस्‍ट में सबसे पहले पायदान पर हैं।

इस साल विलियम्स ने अपना एक फैशन लेबल 'सेरेना' लॉन्‍च किया। जो कि एचएसएन और नाइकी जैसे ब्रांडों ने जगह दी। वहीं अन्‍य एथलीट महिलाओं की तुलना में उनका पोर्टफोलियो असाधारण है। उनके करियर में 86 मिलियन की पुरस्‍कार राशि जीती है जो उनकी बहन वीनस की तुलना में दोगुनी है। इस लिस्‍ट में दूसरा नंबर टेनिस प्‍लेयर कैरोलिन वोजनियाकी का है जिनकी सालाना कमाई 1.3 करोड़ डॉलर है। इसमें से 60 लाख डॉलर वह एंडोर्समेंट से कमाती हैं।

तीसरा नंबर टेनिस प्‍लेयर स्‍लोन स्‍टीफेंस

तीसरा नंबर टेनिस प्‍लेयर स्‍लोन स्‍टीफेंस

तीसरा नंबर टेनिस प्‍लेयर स्‍लोन स्‍टीफेंस का आता है जो फ़ोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट की लिस्‍ट में है। इनकी सलाना कमाई 1.12 करोड़ डॉलर है। जिसमें से 55 लाख रुपये वह एंडोर्समेंट से कमाती हैं।

वहीं चौथे नंबर पर टेनिस प्‍लेयर गैरबाइन मुगुरुजा आती है जिनकी सलाना कमाई 1.1 करोड़ डॉलर है। बता दें कि 56 लाख डॉलर एंडोर्समेंट से कमाती हैं।

पांचवे पायदान पर टेनिस स्‍टार मारिया शारापोवा

पांचवे पायदान पर टेनिस स्‍टार मारिया शारापोवा

फ़ोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट की लिस्‍ट में पांचवे पायदान पर टेनिस स्‍टार मारिया शारापोवा का नाम आता है। बता दें कि उनकी सालना कमाई 1.05 करोड़ डॉलर है।

इसके बाद सेरेना विलियम्‍स की बहन वीनस विलियम्स का नाम आता है। इनकी सलाना कमाई 1.2 करोड़ डॉलर है। छह महिला टेनिस खिलाड़ियों के बाद भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का नाम आता है। इस लिस्‍ट में वह ही भारतीय महिला एथलीट हैं। इनकी सालाना कमाई 85 लाख डॉलर है।

आठवें नंबर पर टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप

आठवें नंबर पर टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप

इस लिस्‍ट में आठवें नंबर पर टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप हैं, जिनकी सालाना कमाई 77 लाख डॉलर हैं। भारत की बैंडमिटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के अलावा इस लिस्‍ट में टेनिस को छोड़कर दूसरी खिलाड़ी डैनिका पैट्रिक का नाम आता है।

वह रेस कार ड्राइविंग करती हैं। उनकी सालाना कमाई 75 लाख डॉलर है। इस लिस्‍ट में आखिरी नाम टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर का नाम आता है। इनकी सालाना कमाई 70 लाख रुपये है।

Read more about: forbes फोर्ब्स
English summary

Forbes Worlds Top 10 Highest Paid Female Athletes List in hindi

India's badminton star PV Sindhu has joined the world's top 10 female athletes in earning।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X