For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आरबीआई के कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल करेंगे

पेंशन से जुड़ी अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर आरबीआई के कर्मचारी 4 और 5 स‍ितंबर को सामूह‍िक हड़ताल पर रहेंगे। वहीं इस बात की जानकारी म‍िली हैं कि र‍िजर्व बैंक के अधिकारियों व कर्मचारी यून‍ियन के

|

पेंशन से जुड़ी अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर आरबीआई के कर्मचारी 4 और 5 स‍ितंबर को सामूह‍िक हड़ताल पर रहेंगे। वहीं इस बात की जानकारी म‍िली हैं कि र‍िजर्व बैंक के अधिकारियों व कर्मचारी यून‍ियन के संयुक्‍त मंच कि माने तो पेंशन से संबंधित लंबे समय से चली आ रही उनकी मांगों पर गौर नहीं किए जाने के चलते हड़ताल की जायेंगी। बता दें क‍ि मंच का कहना है उनके सदस्‍य आरबीआई दफतर के सामने मौन प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस बात को भी माना जा रहा हैं कि इसका बैंकिंग सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा।

 
आरबीआई के कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल करेंगे

सरकार से नाराज कर्मचारी

वहीं केंद्र सरकार के अधिकार‍ियों के रुख को लेकर कर्मचार‍ियों में नाराजगी है। कर्मचार‍ी लंबा इंतजार करने के बाद धैर्य खो रहे हैं। वहीं उन्‍होंने ये भी कहा कि अब 2 दिन की हड़ताल के अलावा कोई व‍िकल्‍प नहीं बचा है। इसके तहत 4और 5स‍ितंबर को सामूहिक रुप से 2 द‍िन का आकस्‍‍मिक अवकाश लिया जायेंगा।

 

कर्मचारियों की मांग

बता दें क‍ि मंच 27 अगस्त को आरबीआई के सभी केंद्रों के क्षेत्रीय निदेशकों को ज्ञापन सौंपेगा। कर्मचारियों की मांग में अंशदान आधारित भविष्य निधि के दायरे में आने वालों के लिए पेंशन को अपडेट करना और 2012 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए सीपीएफ/अतिरिक्त भविष्य निधि का लाभ देना शामिल है।

English summary

RBI Staff To Go On Mass Leave For Pension Issues

Central Bank officials and employees will take public holidays together due to lack of pension related demands।
Story first published: Tuesday, August 21, 2018, 11:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X