For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जन धन खाताधारकों को इस 15 अगस्‍त मिल सकता है बड़ा तोहफा

आपको यह जानकर खुशी होंगी कि इस स्‍वतंत्रता द‍िवस के अवसर पर नरेन्‍द्र मोदी करीब 32 करोड़ जन धन खाताधार‍कों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताब‍िक सरकार अपने फाइनेंशियल ड्राइव को बूस्‍ट करन

|

आपको यह जानकर खुशी होंगी कि इस स्‍वतंत्रता द‍िवस के अवसर पर नरेन्‍द्र मोदी करीब 32 करोड़ जन धन खाताधार‍कों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताब‍िक सरकार अपने फाइनेंशियल ड्राइव को बूस्‍ट करने के ल‍िए ऐसी घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाताधारकों को 10,000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा अटल पेंशन योजना के त‍हत मंथली पेंशन की लिम‍िट को भी डबल की जा सकती है।

 

नये लक्ष्‍य तय किए जायेंगे

नये लक्ष्‍य तय किए जायेंगे

बता दें कि अभी जन धन योजना के तहत खाताधारकों को खाते के छह महीने के ठीक से चलने के बाद 5,000 रुपये तक की ओवरड्राफट की सुव‍िधा दी जाती है। प्रधानमंत्री जन धन योजना का दूसरा चरण 15 अगस्‍त को पूरा होने जा रहा है। सूत्रों के मुताब‍िक, योजना के लिए अब नए लक्ष्‍य तक किए जाने हैं और इसकी घोषणा के ल‍िए स्‍वतंत्रता द‍िवस समारोह सबसे अच्‍छा अवसर होगा। फाइनेंशियल इंक्‍लूजन के ल‍िए साल 2014 में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना लांच की थी।

योजना के तहत 32.25 करोड़ खाते खोले गए
 

योजना के तहत 32.25 करोड़ खाते खोले गए

पिछले 4 साल के दौरान प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 32.25 करोड़ खाते खोले गए हैं जिनमें 80,674.82 करोड़ रुपए किए गए। एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक, सरकार आकर्षक माइक्रो इंश्योरेंस स्कीम की भी घोषणा कर सकती है। रुपे कार्ड होल्डर्स को मिलने वाली मुफ्त दुर्घटना बीमा की राशि को 1 लाख रुपए से बढ़ाया जा सकता है।

अटल पेंशन योजना में हो सकता है बदलाव

अटल पेंशन योजना में हो सकता है बदलाव

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन लिमिट की सीमा 5,000 प्रति माह से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर सकती है। इसके संकेत हाल ही में दिए गए थे, जिसकी घोषणा 15 अगस्त को की जा सकती है। बता दें कि योजना के तहत 18 साल से 40 साल की उम्र तक का कोई भी नागरिक शामिल हो सकता है। योजना के तहत कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी है। 60 की उम्र पूरी होने पर मासिक पेंशन मिलती है, जिसकी अभी अधिकतम सीमा 5000 रुपए महीना है।

 

 

English summary

PM May Push Financial Inclusion Drive On Independence Day

On the occasion of Independence Day, Prime Minister Narendra Modi can make a big announcement for about 32 crore public money holders।
Story first published: Monday, August 13, 2018, 10:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X