For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टोल प्‍लाजा पर फास्‍ट टैग लेन छह महीने के अंदर होंगे कार्यरत

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नित‍िन गडकरी ने स्‍वीकार किया क‍ि राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्‍लाजा पर फास्‍ट टैग लेन की व्‍यवस्‍था अभी पूरी तरह से सुचारु नहीं हो पायी है।

|

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नित‍िन गडकरी ने स्‍वीकार किया क‍ि राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्‍लाजा पर फास्‍ट टैग लेन की व्‍यवस्‍था अभी पूरी तरह से सुचारु नहीं हो पायी है। हांलाकि उन्‍होंने भरोसा द‍िलाया कि इससे जुड़ी सॉफ्टवेयर की तकनीकी बाधाओं और बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने में आ रही द‍िक्‍कतों को छह महीने के भीतर दूर कर लिया जायेगा। गडकरी ने राज्‍यसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान बताया कि देश में राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर 479 टोल प्‍लाजा में 409 पर फास्‍ट टैग लेन कार्यरत हैं। उन्‍होंने कहा कि प‍िछले तीन सालों में तमाम स्‍थानों पर फास्‍ट टैग प्रणाली के व‍िफल रहने के बाद इसे दुरूस्‍त करने के तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं।

टोल प्‍लाजा पर फास्‍ट टैग लेन छह महीने के अंदर होंगे कार्यरत

कारें कंपनी फिटेड फास्ट टैग युक्त होंगी
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छह महीने के अंदर सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर शत प्रतिशत टोल प्लाजा पर फास्ट टैग काम करने लगेंगे। उन्होंने बताया कि इस साल दिसंबर के बाद बिकने वाली सभी कारें कंपनी फिटेड फास्ट टैग युक्त होंगी। हम आपको बता दें कि अगस्त 2017 तक 6.32 लाख फास्ट टैग बेचे जा चुके थे और अब यह संख्या 26.46 लाख हो गयी है। इसे सभी निजी कारों से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है और छह महीने के अंदर टोल प्लाजा पर निर्बाध यातायात सुनिश्चित हो जायेगा। गडकरी ने बताया कि राज्य स्तरीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर भी यह व्यवस्था करने के लिये राज्य सरकारों को फास्ट टैग प्रणाली निशुल्क दी जा रही है। टोल प्लाजा पर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने से लेकर अन्य परेशानियों के हवाले से देश में सभी टोल प्लाजा हटाने से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में गडकरी ने कहा यदि आप बेहतर सेवा चाहते हैं तो आपको इसके लिये भुगतान करना पड़ेगा।

वहीं टोल के के बिना देश में एक्सप्रेस हाइवे की कल्पना नहीं की जा सकती है इसलिये सरकार का इस व्यवस्था को खत्म करने का कोई विचार नहीं है। टोल शुल्क पर जीएसटी की 18 प्रतिशत दर को 15 प्रतिशत तक घटाने से जुड़े पूरक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा वित्त मंत्रालय के पास विचाराधीन है और संभवत: इस पर अंतिम फैसला जीएसटी परिषद की बैठक में किया जायेगा।

English summary

Government Working To Ensure Fast Tag Lanes On Fee Plazas

Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari admitted that the arrangement of fast tag lane on toll plazas of National Highway Authority (NHAI) has not yet been fully smooth
Story first published: Tuesday, August 7, 2018, 10:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X