For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यूआईडीएआई नकली नंबर मोबाइल पर हो रहे सेव, हो जाए सावधान

आधार से जुड़ा यह विवाद आपको जानना बेहद जरूरी हैं, वाकई आप हैरान हो जाएंगे। जैसा कि हम जानते हैं ट्राई चेयरमैन आरएस शर्मा की आधार डीटेल्स लीक होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि आधार में एक

|

आधार से जुड़ा यह विवाद आपको जानना बेहद जरूरी हैं, वाकई आप हैरान हो जाएंगे। जैसा कि हम जानते हैं ट्राई चेयरमैन आरएस शर्मा की आधार डीटेल्स लीक होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि आधार में एक नया विवाद और जुड़ गया। हम आपको इस बात से अवगत करवाना चाहेंगें क‍ि कई एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में अचानक यूडीआईएआई के नाम से फर्जी नबंर सेव हो गया। यूजर्स ने जब इसकी शिकायत ट्विटर पर की तो यूडीआईएआई ने सफाई दी और कहा कि जो नंबर आ रहा है वो यूडीआईएआई का नहीं है।

यूआईडीएआई नकली नंबर मोबाइल पर हो रहे सेव, हो जाए सावधान

यूडीआईएआई हेल्पलाइन नंबर सिर्फ 1947

वहीं यूडीआईएआई ने बताया हैं कि उनका हेल्पलाइन नंबर सिर्फ 1947 हैं। इसके अलावा कोई भी यूडीआईएआई का प्रमाणिक नंबर नहीं है और यूडीआईएआई का टोल फ्री 18003001947 नंबर है। जबकि हैकर्स का आरोप है कि आधार इसके जरिए निगरानी कर रहा है, लेकिन अधार अथॉरिटी ने इसका खंडन किया है। टेलीकॉम कंपनियों, मोबाइल निर्माता कंपनियों को किसी तरह का कोई निर्देश नहीं दिया है।

यूजर्स को फोन 2 साल पुराना नंबर से आया

हम आपको बता दें कि यूडीआईएआई ने बताया कि जिस नंबर से यूजर्स को फोन आया वह हेल्पलाइन का नंबर 2 साल पुराना है। हालांकि इस मामले में टेलीकॉम कंपनियों ने भी पल्ला झाड रही है। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि आधार का हेल्पलाइन नंबर उनके जरिए नहीं आया है। गुगल के जरिए आधार का नंबर आने की आशंका हो सकती है। एंड्रोइड मोबाइल इंटरनेट से जुड़ने के बाद सर्वर से अपडेट लेता है।

English summary

Another New Controversy Related To The Aadhar

In the phone of smart phone users, the fake name was suddenly saved in the name of UDIAI ।
Story first published: Saturday, August 4, 2018, 15:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X