For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बीएसएनएल अब मात्र 27 रुपये में देगा अनलिम‍िटेड कॉल्‍स और डाटा

भारत संचार न‍िगम ल‍िमिटेड ने 27 रुपये का प्‍लान लॉन्‍च किया है। ज‍िसमें यूजर्स को कई बेनिफ‍िट् दिए जा रही हैं। बीएसएनएल का यह प्‍लान भारती एयरटेल, आइडिया, जियो और वोडाफोन को कड़ी टक्‍कर देगी।

|

भारत संचार न‍िगम ल‍िमिटेड ने 27 रुपये का प्‍लान लॉन्‍च किया है। ज‍िसमें यूजर्स को कई बेनिफ‍िट् दिए जा रही हैं। बीएसएनएल का यह प्‍लान भारती एयरटेल, आइडिया, जियो और वोडाफोन को कड़ी टक्‍कर देगी। हम आपको बता दें कि इस प्‍लान को यूजर्स 6 अगस्‍त से ले सकते हैं। देशभर में बीएसएनएल के 5 करोड़ यूजर्स हैं ज‍िनको इस प्‍लान से लाभ म‍िलेगा।

27 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

27 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 1 जीबी डाटा का लाभ भी मिलेगा। आपको बता दें कि यह एक टैरिफ वाउचर है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स पहले से ही चल रहे प्लान के साथ कर सकते हैं। इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है। कंपनी ने इस प्लान का नाम वीकली प्लान रखा है।

 

रिलायंस जियो के साप्ताहिक प्लान

रिलायंस जियो के साप्ताहिक प्लान

वहीं अगर हम रिलायंस जियो के साप्ताहिक प्लान की बात करें तो इसमे यूजर्स को 1.05 जीबी डाटा का लाभ दिया जाता है। इस प्लान में डाटा इस्तेमाल करने की दैनिक सीमा तय है, यानी यूजर्स एक दिन में केवल 150 एमबी डाटा का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन इस्तेमाल के लिए 70 एसएमएस का भी लाभ मिलता है, जिसे यूजर्स नेशनल या लोकल एसएमएस के लिए कर सकते हैं

 

एयरटेल का 47 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का 47 रुपये वाला प्लान

भारती एयरटेल ने हाल ही में 47 रुपये वाला एक प्लान बाजार में उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वेलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 125 मिनट वॉयस कॉलिंग के साथ ही 500 एमबी डाटा का लाभ मिलता है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स वेलिडिटी समाप्त होने तक कर सकते हैं। इसके साथ ही 50 एसएमएस का भी लाभ मिलता है।

 

वोडाफोन 47 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन 47 रुपये वाला प्लान

वहीं हम आपको बताना चाहेंगे क‍ि वोडाफोन के 47 रुपये वाले प्लान में भी एयरटेल की तरह ही 28 दिनों की वेलिडिटी मिलती है। साथ ही यूजर्स को 125 मिनट की वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। डाटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 500 एमबी डाटा दिया जाता है।  साथ ही 50 एसएमएस की भी लॉभ मिलता है। इस प्लान में भी यूजर्स अपने डाटा का लाभ वेलिडिटी समाप्त होने तक ले सकते हैं।

 

 

English summary

bsnl launched 27 rupees weekly plan to compete others

BSNL is giving only Rs 27 bucks for unlimited calls and data, all plans of Jio fail
Story first published: Friday, August 3, 2018, 16:14 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X