For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए खुशखबरी

यहां पर आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा निकाली गई लोको पायलट और टेक्‍नीशियन भर्ती परीक्षा के लिए आने वाले एडमिट कार्ड के बारे में बताएंगे।

|

जो लोग भारतीय रेलवे के 90 हजार पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्‍द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर असिस्‍टेंट लोको पायलट और टेक्‍नीशियन भर्ती एग्‍जाम 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्‍मीदवार इन्‍हें ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrail.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इन दोनों पदों के लिए 26502 पदों के लिए भर्ती होनी है। रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 11 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्‍लीकेशन स्‍टेट्स लिंक को एक्टिवेट किया था। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप यह जानकारी भी प्राप्‍त कर सकते हैं कि आपका आवेदन रेलवे ने स्‍वीकार किया या नहीं।

 

पहली परीक्षा 9 अगस्‍त को

पहली परीक्षा 9 अगस्‍त को

बता दें कि RRB असिस्‍टेंट लोको पायलट और टेक्‍नीशियन पोस्‍ट के लिए फर्स्‍ट-स्‍टेज परीक्षा 9 अगस्‍त 2018 को होगा। 25 जुलाई को रेलवे ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें एग्‍जाम के पैटर्न के बारे में समझाया गया है। रेलवे की नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए परीक्षा 1 घंटे की होगी। इसमें कुल 75 सवाल होंगे। इसमें 20 सवाल गणित के, 25 सवाल जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स के पूछे जाएंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर जाएं और अपना क्षेत्र चुनें। 
  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपनी सारी जानकारी दर्ज करें जैसे रोल नंबर, जन्‍मतिथि और पासवर्ड। 
  • डिटेल देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड सामने दिखेगा। 
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ ही प्रिंट आउट भी ले लें।
  • न्‍यूनतम इतने अंक करने होंगे हासिल

    न्‍यूनतम इतने अंक करने होंगे हासिल

    आरआरबी के नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 40 प्रतिशत OBC के उम्‍मीदवारों को 30 प्रतिशत, एससी को 30 प्रतिशत और एसटी उम्‍मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। इस परीक्षा में चयन करवाने के लिए आपको न्‍यूनतम अंक तो लाने ही होंगे।

    परीक्षा का टाइम टेबल वेबसाइट पर

    परीक्षा का टाइम टेबल वेबसाइट पर

    आपको बता दें भारतीय रेलवे की ओर से घोषित की गई सबसे बड़ी रिक्तियों के लिए रिकॉर्ड 2.37 करोड़ उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया है। बोर्ड की तरफ से यह भी कहा गया है कि रिक्‍तियों से संबंधित जरुरी प्रोसेस पूरा होने के बाद परीक्षा का टाइम टेबल वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया गया है। इन पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे। तो वहीं रेलवे का यह भी प्‍लान है कि परीक्षा के स्‍टेप को साल के अंत तक कंप्‍यूटर आधारित टेस्‍ट (CBT) के माध्‍यम से पूरा करा लिया जाए।

English summary

Railway Recruitment Board Soon Give Admit Card To Loco Pilot And Technician

Here you will read about Railway Recruitment Board Loco Pilot And Technician Admit Card related news in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X