For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फॉर्च्‍यून 500 में 7 भारतीय कंपनियों ने जगह बनायी

व‍िश्‍व की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची फॉर्च्‍यून 500 में से 7 भारतीयकंपन‍ियां जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। सार्वजन‍िक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन इस रैंक‍िंग में कारोबार के हिसाब से भारतीय

|

व‍िश्‍व की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची फॉर्च्‍यून 500 में से 7 भारतीयकंपन‍ियां जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। सार्वजन‍िक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन इस रैंक‍िंग में कारोबार के हिसाब से भारतीय कंपन‍ियों में सबसे ऊपर बनी हुई है। हम आपको बता दें क‍ि फॉर्च्‍यून ने कहा है कि वालमार्ट वैश्‍वि‍क स्‍तर पर शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं आईओसी का राजस्‍व प‍िछले एक साल में 23 प्रत‍िशत बढ़‍कर 65.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। कंपनी 2017 के 168वें स्‍थान से छलांग लगाकर इस साल 137वें स्‍थान पर पहुंच गई है।

र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज भारतीय निजी कंपनी

र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज भारतीय निजी कंपनी

हम आपको इस बात से रूबरू करवाना चा‍हेंगे की र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज सबसे बड़ी निजी भारतीय कंपनी बनी हुई है। वहीं इसने 62.3 अरब डॉलर राजस्व के साथ 148वां स्थान हासिल किया है। जबक‍ि ये बात भी सच हैं कि पिछले साल कंपनी 203वें स्थान पर थी। अगर हम बात करें ओएनजीसी की तो 47.5 अरब डॉलर के साथ सूची में पुन: वापसी की है और 197वां स्थान सुरक्षित किया है। भारतीय स्टेट बैंक 47.5 अरब डॉलर राजस्व के साथ एक पायदान उछलकर 216वें स्थान पर है।

 

टाटा मोटर्स 232वें और भारत पेट्रोलियम कॉर्प 314वें स्थान पर
 

टाटा मोटर्स 232वें और भारत पेट्रोलियम कॉर्प 314वें स्थान पर

साथ ही साथ टाटा मोटर्स 232वें और भारत पेट्रोलियम कॉर्प 314वें स्थान पर रही हैं। राजेश एक्सपोर्ट्स 405वां स्थान हासिल की सूची की 7वीं भारतीय कंपनी रही है। रिलायंस देश में सबसे अधिक मुनाफा वाली कंपनी रही है और विश्व में मुनाफे के आधार पर 99वें स्थान पर है। शीर्ष 10 कंपनियों में चीन की तीन कंपनियों ने स्थान बनाया। स्टेट ग्रिड दूसरे, सिनोपेक ग्रुप तीसरे और चाइना नेशनल पेट्रोलियम कार्पोरेशन चौथे स्थान पर रही है।

 

मुकेश अंबानी और इंडिरा जयस‍िंह मुख्‍य सूची में

मुकेश अंबानी और इंडिरा जयस‍िंह मुख्‍य सूची में

हम आपको बता दें कि फॉर्च्यून पत्रिका ने उद्योगपति मुकेश अंबानी और मानवाधिकार अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह को 2018 की विश्व की प्रमुख हस्तियों की सूची में शामिल किया है। पत्रिका ने 2018 के लिए विश्व के अग्रणी 50 लोगों की सूची जारी की। ज‍ि‍समें एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ टिम कुक, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न और फुटबॉल कोच निक सबान समेत आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को भी शामिल किया गया है। हालांकि अंबानी के बारे में पत्रिका ने लिखा है कि उन्होंने मोबाइल डेटा को आम लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान द‍िया है।

 

English summary

Indian Oil Tops 7 Indians Firms On Fortune 500 List

7 Indian companies in Fortune 500, Dunka, Mukesh Ambani's company in private category
Story first published: Thursday, August 2, 2018, 10:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X