For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TCS को पछाड़ मार्केट की किंग बनी रिलायंस कंपनी (RIL)

मंगलवार के कारोबार के दौरान मुकेश अंबानी की RIL का मार्केट कैप 7.43 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो टीसीएस से ज्‍यादा है। टीसीएस का मार्केट कैप 7.39 लाख करोड़ रुपए है।

|

मंगलवार के कारोबार के दौरान मुकेश अंबानी की RIL का मार्केट कैप 7.43 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो टीसीएस से ज्‍यादा है। टीसीएस का मार्केट कैप 7.39 लाख करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि मार्केट कैप के मामले में TCS लंबे समय से नंबर एक पर बनी हुई है। आज कारोबार के दौरान रिल के शेयर में 2 प्रतिशत से ज्‍यादा की तेजी दिखी और इस तरह रिलायंस इंडस्‍ट्रीज यानि की रिल देश की सबसे ज्‍यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है।

 

इस तरह से रिलायंस मार्केट कैप हो गया सबसे ज्‍यादा

इस तरह से रिलायंस मार्केट कैप हो गया सबसे ज्‍यादा

मंगलवार के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में 2 प्रतिशत से ज्‍यादा की तेजी रही और शेयर का भाव 1175 रुपए पहुंच गया था। जबकि सोमवार को कंपनी का शेयर करीब 1150 रुपए के भाव पर था। शेयर में बढ़ोत्‍तरी से कंपनी का मार्केट कैप करीब 16 हजार रुपए बढ़कर 7.44 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया, जबकि सोमवार को यह 7.28 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ था।

टीसीएस क्‍यों गई निचले पायदान पर

टीसीएस क्‍यों गई निचले पायदान पर

आपको बता दें कि TCS की मार्केट कैप सोमवार को 7.45 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुई थी। तो वहीं मंगलवार के कारोबार में शेयर में 0.7 प्रतिशत तक गिरावट रही। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 6 हजार करोड़ रुपए घटकर 7.39 लाख करोड़ रह गया।

पहले के आंकड़े
 

पहले के आंकड़े

याद दिला दें कि 12 जुलाई के कारोबार में रिल दूसरी बार 100 अरब डॉलर क्‍लब में शामिल हुई थी। तब RIL का मार्केट कैप 6.89 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। 12 जुलाई को टीसीएस का मार्केट कैप 7.55 लाख करोड़ रुपए था। जबकि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का मार्केट कैप इससे पहले अक्‍टूबर 2007 में पहली बार 100 अरब डॉलर के पार गया था। उस समय एक डॉलर की कीमत 39.5 रुपए थी।

AGM की मीटिंग के बाद 22 प्रतिशत की वृद्धि

AGM की मीटिंग के बाद 22 प्रतिशत की वृद्धि

रिल ने इस महीने ही एजीएम के दौरान कुछ नए प्‍लान का भी ऐलान किया था। माना जा रहा है कि कंपनी के एग्रेसिव प्‍लान की वजह से शेयर में तेजी बनी हुई है। रिल का शेयर 5 जुलाई को जहां 965 रुपए के भाव पर था, वह 31 जुलाई को 1174 रुपए के भाव पर पहुंच गया। तो वहीं 12 जुलाई को 1086 रुपए के भाव पर पहुंच गया था। अब तक एजीएम की मीटिंग के बाद से लगभग 22 प्रतिशत की तेजी आयी है।

English summary

Reliance Again Overtake TCS as India's Most Valued Firm

Ril shares rise 2.4% to record high of Rs 1177.80, imparting it a market cap of Rs 7.46 trillion. TCS, at Rs 1930 per share, valued at Rs 7.39 trillion.
Story first published: Tuesday, July 31, 2018, 16:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X