For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

र‍िलायंस र‍िटेल ने फ्लिपकार्ट और अमेजन को टक्‍क्‍र देने के लिए तैयार

हम आपको बता दे कि वॉमार्ट की स्‍वाम‍ित्‍व वाली फ्लिपकार्ट और अमेजन को जल्‍द ही मुकेश अंबानी की र‍िलायंस र‍िटेल की तरफ से तगड़े कॉम्‍प‍िटीशन का सामना करना पड़ सकता है।

|

हम आपको बता दे कि वॉमार्ट की स्‍वाम‍ित्‍व वाली फ्लिपकार्ट और अमेजन को जल्‍द ही मुकेश अंबानी की र‍िलायंस र‍िटेल की तरफ से तगड़े कॉम्‍प‍िटीशन का सामना करना पड़ सकता है। इंडस्‍ट्री के दो सीन‍ियर एग्‍जिक्‍युट‍िव्‍स ने बताया क‍ि देश की सबसे बड़ी ब्रिक-एंड- मोर्टार र‍िटेल चेन रिलायंस रिटेल ने स्‍मार्टफोन, टेलीव‍िजन, रेफ्र‍िजेरेटर्स और एयर-कंडीशनर्स की ऑनलाइन सेल्‍स के लिए अपना ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म लांच किया है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिलायंस डिजिटल

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिलायंस डिजिटल

हम आपको बता दे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिलायंस डिजिटल का ऑनलाइन वर्जन होगा, जो देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है। स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स का देश के ई-कॉमर्स मार्केट में सबसे ज्यादा हिस्सा है। ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के बिजनस का करीब 55 से 60 पर्सेंट हिस्सा इन्हीं दो कैटिगरी से आता है। रिलायंस आने वाले फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन, टेलिविजन और इलेक्ट्रानिक्स प्रॉडक्ट्स की ऑनलाइन सेल्स में बड़ा मार्केट शेयर की तैयारी कर रही है।

रिलायंस डिजिटल के ऑफलाइन स्टोर्स

रिलायंस डिजिटल के ऑफलाइन स्टोर्स

हांलाक‍ि कंपनी कॉम्पिटिटीव प्राइस और ई-कॉमर्स की दोनों बड़ी कंपनियों से मिलती-जुलती डील्स ऑफर करेगी। हम आपको बता दे कि एक इंडस्ट्री एग्जिक्युटिव ने बताया रिलायंस दूसरी ऑनलाइन कंपनियों की तरह समय-समय पर कुछ प्रॉडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर करेगी, जैसे कुछ एक्सक्लूसिव मॉडल या कुछ पुराने मॉडलों पर। साथ ही, कंपनी बाकी प्रॉडक्ट्स को रिलायंस डिजिटल के ऑफलाइन स्टोर्स की कीमतों के बराबर पर बेचेगी।

 

ऑफलाइन स्टोर्स के लिए काफी आक्रामक प्राइसिंग

ऑफलाइन स्टोर्स के लिए काफी आक्रामक प्राइसिंग

वैसे तो देखा जाएं तो रिलायंस डिजिटल ने पहले ही अपने ऑफलाइन स्टोर्स के लिए काफी आक्रामक प्राइसिंग रखी है, जो इस समय मार्केट में सबसे कम है। साथ ही एलजी, सैमसंग, सोनी, शाओमी, पैनासोनिक जैसे बड़े ब्रैंड्स अब ज्यादातर ऑनलाइन डिस्काउंट को खुद ही कंट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट को प्राइस के मामले में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

इन-हाउस सर्विस विंग रेस्क्यू

इन-हाउस सर्विस विंग रेस्क्यू

इसके अलावा कंपनी अपनी इन-हाउस सर्विस विंग रेस्क्यू के जरिए खुद को दूसरी ऑनलाइन कंपनियों के मुकाबले अलग दिखाने की कोशिश करेगी। रेस्क्यू विंग प्रॉडक्ट्स के इंस्टॉलेशन, डेमो और आफ्टर-सेल्स-सर्विस से जुड़े कामों को देखती है। ऑनलाइन ऑर्डर के लिए रिलायंस डिजिटल और छोटे जियो स्टोर्स फुलफिलमेंट सेंटर्स की भूमिका निभाएंगे।

 

कमर्शियल ऑपरेशन को अब पूरे देश में लांच

कमर्शियल ऑपरेशन को अब पूरे देश में लांच

र‍िलायंस ने करीब एक साल पहले अपने एंप्‍लॉयीज के लिए मोबाइल फोन और कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉन‍िक्‍स के ऑनलाइन सेल्‍स शुरू की थी। एग्‍ज‍िक्‍यूटिव की माने तो इस प्‍लेटफॉर्म के जर‍िए कर दिया गया है। यह प्लेटफॉर्म रिलायंस डिजिटल का ही एक और फॉर्म में विस्तार है, लेकिन कंपनी अपने ऑनलाइन ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए अलग से प्रयास करेगी।

English summary

Reliance Retail Is Going To Give Fight To Amazon And Flipkart

Walmart-owned Flipkart and Amazon will soon have a strong competition from Mukesh Ambani's Reliance Retail,
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X