For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

7वां वेतन आयोग: पोस्‍ट ऑफ‍िस में नौकरी के अवसर

भारतीय पोस्‍ट ऑफिस ड‍िपार्टमेंट में नौकरी करना चाहते हैं तो यह अवसर आपके लिए है। विभाग ने 7वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्‍स के अंतर्गत स्‍टाफ कार ड्राइवर के पद पर वैकेंसी निकाली है। हम आपको बता दे इच्

|

नौ‍करी खोज रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। खासकर जो लोग पोस्‍ट ऑफिस में काम करना चाहते है उनको अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि भारतीय पोस्‍ट ऑफिस आपको सुन‍हरा अवसर देगा। विभाग ने 7वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्‍स के अंतर्गत स्‍टाफ कार ड्राइवर के पद पर वैकेंसी निकाली है। हम आपको बता दे इच्‍छुक उम्‍मीदवार 7 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। स्‍टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) का वेतन 19900-63200 रुपए (7वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्‍स के लेवल 2 के आधार पर) होगा। जिन लोगों के पास हल्‍के और भारी मोटर वाहन का वैध लाइसेंस है वे इस पोस्‍ट के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं। हलांकि विभाग सेलेक्‍शन में उनका ड्राइविंग टेस्‍ट भी लिया जाएगा।

 

केंद्र सरकार और आर्म्‍ड फोर्स

केंद्र सरकार और आर्म्‍ड फोर्स

वहीं इस पद के लिए केंद्र सरकार और आर्म्‍ड फोर्स के पर्सनल इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्‍यता के तौर पर उन्‍हें केंद्र सरकार के डिस्‍पैच राइडर पद पर तैनात होना चाहिए। इसके साथ ही उसे वाहन में छोटी-मोटी खराबी खुद ठीक करने का भी ज्ञान होना चाहिए। इस बात से भी अवगत करवा द‍िया जाये कि ड्राइविंग का कम से कम तीन साल का अनुभव अनिवार्य है। वहीं आर्म्‍ड फोर्सेज के रिटायर हो चुके या रिटायर होने वाले अनुभवी पर्सनल इस पोस्‍ट के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं। उन्‍हें डेपुटेशन के आधार पर नियुक्‍त किया जा सकता है। आर्म्‍ड फोर्स से रिटायरमेंट के बाद उनकी नियुक्ति जारी रखी जा सकती है।

 

योग्‍यता
 

योग्‍यता

पद का नाम- स्‍टाफ ड्राइवर
पद संख्‍या- 9
लोकेशन- कोलकात्ता
उम्र- उम्‍मीदवार की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाह‍िए। अभ्‍यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्‍कार के आधार पर होगा।

 

नौकरी नहीं तो भी है मौका

नौकरी नहीं तो भी है मौका

अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते तो पोस्‍ट ऑफिस के साथ जुड़कर अच्‍छी खासी इनकम कर सकते हैं। इंडिया पोस्‍ट में आप फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर आप कम पढ़े-लिखे हैं तो भी पोस्‍टल डिपार्टमेंट आपको को पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलने का मौका देगा, जिससे वे अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस तरह आपको हर सुविधा उपल्‍बध करायी जाएंगी।

 

इंडिया पोस्‍ट का फ्रेंचाइजी मॉडल

इंडिया पोस्‍ट का फ्रेंचाइजी मॉडल

हम आपको बता दे कुछ समय पहले इंड‍िया पोस्‍ट ने फेंचाइजी मॉडल तैयार किया था। जिसके त‍हत आम लोगों को फ्रेंचाइजी ऑउटलेट खोलने के लिए आंमत्र‍ित किया गया है। इसमें इंडिव‍िजुअल से लेकर इंस्टिट्यूशन, ऑर्गनाइजेशन आदि ये फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। अगर आप पहले से कोई व्‍यवसाय कर रहे हैं तो भी आप इंडिया पोस्‍ट का आउटलेट खोल सकते हैं। इसके अलावा नई शुरू होने वाली शहरी टाउनशिप, स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन, नए शुरू होने वाले इंडस्ट्रियल सेंटर, कॉलेज, पॉलिटेक्निक्‍स, यूनिवर्सिटीज, प्रोफेशनल कॉलेज आदि भी फ्रेंचाइजी का काम ले सकते हैं। फ्रेंचाइजी लेने के लिए फॉर्म जमा करना होता है। वहीं चुनाव किए गये लोगों को ड‍िपार्टमेंट के साथ एमओयू साइन करना होता है। व्‍यक्‍त‍ि की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं 8 वी पास होना अन‍िवार्य हैं।

 

 

English summary

7th Pay Commission Government Job Available In Indian Post Office

7th pay commission: Government jobs,salaries, out of this department will get Rs 63,200,
Story first published: Saturday, July 28, 2018, 12:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X