For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्‍यूचुअल फंड कंपन‍ियों ने पहली तिमाही में 33 लाख फोलियो जोड़े

म्‍यूचुअल फंड कंपन‍ियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में करीब 33 लाख नए फोलियो जोड़े हैं। इससे जून अंत तक कुल फोलियो की संख्‍या सर्वकालिक उच्‍चस्‍तर 7.46 करोड़ पर पहुंच गई।

|

म्‍यूचुअल फंड कंपन‍ियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में करीब 33 लाख नए फोलियो जोड़े हैं। इससे जून अंत तक कुल फोलियो की संख्‍या सर्वकालिक उच्‍चस्‍तर 7.46 करोड़ पर पहुंच गई। इससे पहले 2017- 2018 में 1.6 करोड़ नए निवेशिक खाते खोले गए थे। फोलियो किसी व्‍यत्तिगत निवेशक खातों को दी जाने वाली संख्‍या होती है। हालांकि एक निवेशक के कई खाते हो सकते है।

म्‍यूचुअल फंड कंपन‍ियों ने पहली तिमाही में 33 लाख फोलियो जोड

एसोसएिशन आफॅ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार भारत में 42 म्‍यूचुअल फंड कंपनियों के कुल निवेशक खातों पर फोलियो की संख्‍या इस साल जून के अंत तक रिकार्ड 7,46,24,230 पर पहुंच गई। वहीं मार्च 2018 के अंत तक 7,13,47,301 थी। इस तरह जून तिमाही में फोलियो की संख्‍या में 32.77लाख का इजाफा हुआ।
हाल के बरसों में खुदरा निवेशकों व‍िशेषरूप से छोटे शहरों के निवेशकों की बढ़ती रुचि की वजह से निवेशक खातों की संख्‍या में उल्‍लेखनीय इजाफा हुआ है। समीक्षाधीन अवधि इक्‍विटी से जुड़ी बचत योजनाओं में फोलियो की संख्‍या 26.41 लाख बढ़कर 5.62 करोड़ हो गई। वहीं बैलेंस्‍ड श्रेणी में फोलियो की संख्‍या डेढ़ लाख बढ़‍कर 60 लाख पर पंहुच गई।

English summary

Mutual Fund Companies Added About 33 lakh New Folios In The First Quarter

Earlier, 16 million new investor accounts were opened in 2017-18, whereas in 2016-17, 67 lakh folios were included in 2015-16,
Story first published: Thursday, July 26, 2018, 15:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X